विकास कुमार
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर एकबार फिर हमला बोला है। ठाकरे ने कहा कि अगर 2024 में बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई तो यहां लोकतंत्र नहीं बचेगा। ठाकरे ने कहा कि 2024 देश के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ होगा। अगर बीजेपी सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो मुझे नहीं लगता कि यहां लोकतंत्र बचेगा। यह आम लोग ही हैं जो लोकतंत्र को बचाएंगे।
सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत के साथ दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने भारत की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बात की है। इस इंटरव्यू में ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने के बारे में भी बात की है। ठाकरे ने कहा कि अघाड़ी सरकार बही नहीं थी बल्कि बांध केकड़े ने तोड़ दिया था। ठाकरे ने कहा कि दिल्ली के सामने झुकना हमारी संस्कृति नहीं है,उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं। उद्धव ठाकरे का मतलब बाला साहेब के विचार हैं। जिन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस की जिम्मेदारी नहीं ली, वे राम मंदिर का श्रेय कैसे ले सकते हैं?
एक वक्त था जब बीजेपी और ठाकरे परिवार में मधुर रिश्ते होते थे,लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई में दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।