Homeदुनियाट्रंप के नए टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर संभावित असर

ट्रंप के नए टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर संभावित असर

Published on

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने आपको डोनाल्ड ट्रंप जा पक्का दोस्त बताते हैं,लेकिन इसके बावजूद ट्रंप ने अपनी नई टैरिफ नीति से भारत को सकते में का दिया गई।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है, जिससे वैश्विक व्यापार जगत में नया मोड़ आ गया है। भारत सरकार इसे हार या जीत का मामला नहीं मान रही। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार यह एक संतुलित स्थिति है इसमें कुछ नुकसान है, तो कई नई संभावनाएं भी हैं।
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है, और संभावना जताई जा रही है कि अमेरिकी प्रशासन इस टैरिफ पर पुनर्विचार कर सकता है।

ट्रंप प्रशासन का यह नया टैरिफ दो चरणों में लागू होगा।पहले चरण के अंतर्गत 5 अप्रैल से सभी आयातों पर 10% टैरिफ लागू होगा। इसके बाद 10 अप्रैल से दूसरे चरण में भारत से आयात पर अतिरिक्त 16% शुल्क लगेगा, जिससे कुल टैरिफ 26% हो जाएगा।ट्रंप की इस नीति का मकसद उन देशों पर शुल्क बढ़ाना है जो अमेरिकी उत्पादों पर अधिक टैक्स लगाते हैं।
भारत सरकार पहले से ही अमेरिका से टैरिफ में छूट की मांग कर रही थी। इस सिलसिले में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने पिछले महीने वॉशिंगटन डीसी का दौरा किया था। भारत ने फरवरी 2025 के बजट में पहले ही कई आयात शुल्क घटाए थे।अधिकतम आयात शुल्क 150% से घटाकर 70% कर दिया गया। औसत टैरिफ 13% से घटाकर 11% कर दिया गया। सरकार को उम्मीद है कि कूटनीतिक प्रयासों से इस टैरिफ में कुछ राहत मिल सकती है।

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार सुबह इस फैसले की घोषणा करते हुए 2 अप्रैल को “लिबरेशन डे” (मुक्ति दिवस) घोषित कर दिया। ट्रंप ने कहा कि आज अमेरिका की आर्थिक आज़ादी का दिन है! 2 अप्रैल 2025 को इतिहास में याद रखा जाएगा, जब हमने फिर से अमेरिका को महान और समृद्ध बनाया!

ट्रंप ने एक चार्ट दिखाया, जिसमें भारत सहित कई देशों द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए भारी टैक्स की तुलना की गई। उन्होंने कहा कि भारत बहुत मुश्किल देश है, बहुत मुश्किल! प्रधानमंत्री अभी-अभी गए हैं, वो मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि आप दोस्त हैं, लेकिन हमें सही ढंग से ट्रीट नहीं कर रहे हैं।ट्रंप ने कहा कि भारत हमसे 52% टैरिफ वसूलता है!

ट्रंप प्रशासन के मुताबिक, भारत अमेरिकी सामान पर 52% तक का शुल्क लगाता है, इसलिए बदले में अमेरिका ने भारत पर 26% रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया।

Latest articles

ICC कैसे तय करती है खिलाड़ियों की रैंकिंग? किस फॉर्मूले का होता है इस्तेमाल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) प्रत्येक बुधवार को पुरुष खिलाड़ियों की रैंकिंग (Latest ICC Ranking...

उत्तराखंड में बादल फटने की भयावह घटना में उफनती नदी ने घरों को निगल लिया

मंगलवार दोपहर उत्तराखंड के एक गाँव में बड़े पैमाने पर बादल फटने से लोगों...

ये कैसी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी? जहां ट्रॉफी देने न सचिन आए और न सर जेम्स

  2025 से पहले इंडिया की टीम जब इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज खेलती तो उसका...

अमेरिका खुद चाहता था कि रूस से तेल खरीदे भारत,फिर टैरिफ की धमकी क्यों दे रहे ट्रंप

रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25...

More like this

ICC कैसे तय करती है खिलाड़ियों की रैंकिंग? किस फॉर्मूले का होता है इस्तेमाल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) प्रत्येक बुधवार को पुरुष खिलाड़ियों की रैंकिंग (Latest ICC Ranking...

उत्तराखंड में बादल फटने की भयावह घटना में उफनती नदी ने घरों को निगल लिया

मंगलवार दोपहर उत्तराखंड के एक गाँव में बड़े पैमाने पर बादल फटने से लोगों...

ये कैसी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी? जहां ट्रॉफी देने न सचिन आए और न सर जेम्स

  2025 से पहले इंडिया की टीम जब इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज खेलती तो उसका...