पटना: बिहार के नवादा जिले के एक व्यापारी ने अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से जहर खा लिया। जानकारी के अनुसार व्यापारी केदार लाल गुप्ता ने अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ जहर खाया है। इस घटना में केदार लाल गुप्ता, पत्नी अनिता देवी, दो बेटी शबनम कुमारी, गुड़िया कुमारी और बेटा प्रिंस कुमार की मौत हो गई। जबकि बेटी साक्षी कुमारी जीवन और मौत से जूझ रही है।
कल रात को एक परिवार के 6 लोगों द्वारा जहर खाने की सूचना प्राप्त हुई। जिनमें से 5 लोगों की मृत्यु हो गई। एक बच्ची का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि कर्ज़ से परेशान होकर इन्होंने ये कदम उठाया है। सभी पहलुओं की जांच की जाएगी: डॉ. गौरव मंगला, एसपी नवादा, बिहार pic.twitter.com/Xx4LaACXgu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2022
बुधवार रात खाया परिवार के सभी सदस्यों ने जहर
पुलिस के मुताबिक रजौली के रहने वाले केदारलाल गुप्ता अपने परिवार के साथ नवादा के आदर्श सोसाइटी के पास न्यू एरिया मुहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। बताया जाता है कि परिवार के सभी छह सदस्यों ने बुधवार देर रात कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे 5 की मौत हो गई और एक का जिला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फलों का व्यवसाय करते थे केदारनाथ
सूत्रों के मुताबिक घर के मुखिया केदारलाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल का व्यवसाय करते थे और उन पर काफी कर्ज था। महाजन के द्वारा उन्हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा था, इससे तंग आकर शहर की एक मजार के पास जाकर उनके पूरे परिवार ने जहर खा लिया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा
नवादा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया किया सभी लोग रात को अस्पताल लाए गए, इनमें से पांच की मौत हो गई है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।