हैदराबाद: तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है। इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं दूसरी ओर केसीआर की पार्टी के विधायकों ने आरोप लगाया है कि हमें पार्टी बदलने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक इस मामले में साइबराबाद पुलिस ने अजीज नगर स्थित फार्महाउस की तलाशी के दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया है। साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने कहा कि निशाने पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के चार विधायक थे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।
इन विधायकों को की गयी खरीदने की कोशिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीआरएस के जिन विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई उनमें पायलट रोहित रेड्डी, रेगा कंथाराव, गुववाला बलाराजू, बीरम हर्षवर्धन शामिल हैं।
Telangana: FIR against 3 after TRS MLA alleges Rs 100 crore poaching bid by BJP
Read @ANI Story | https://t.co/yO3VjquIko#Telangana #TRS #BJP pic.twitter.com/1zUJ43lXUB
— ANI Digital (@ani_digital) October 27, 2022
टीआरएस ने भाजपा पर लगाये खरीद फरोख्त के आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिरासत में लिए गए 3 विधायकों के साथ-साथ 15 करोड़ रुपए जब्त भी किए गए हैं। विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप भाजपा पर लगाया गया है। टीआरएस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उनके चार विधायकों को रिश्वत देकर खरीदने की कोशिश कर रही है। हालांकि भाजपा ने आरोपों का खंडन करते हुए इसे टीआरएस द्वारा विधानसभा उप चुनाव को प्रभावित करने का नाटक करार दिया।