पेरिस ओलंपिक का आगाज आज शुक्रवार से हो रहा है।भारत के तरफ से इस बार 117 खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे है, जिनसे सभी भारतीयों को पदक जीतने की उम्मीद हैl ये सभी 117 खिलाड़ी 16 खेलों में भाग ले रहे हैं,जिसमें पदकों की संख्या 69 है।आज रात भारतीय समयानुसार रात 11 बजे पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होनी है। वहीं खबर सामने आ रही है कि ओपनिंग सेरेमनी से कुछ घंटे पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाधित हुआ है।खबरों के मुताबिक आगजनी सहित ‘दुर्भावनापूर्ण कार्य’ किए गए, जिससे ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर असर पड़ा है।
इस बात की जानकारी फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी एसएनसीएफ ने 26 जुलाई को समाचार एजेंसी एएफपी को दी है ट्रेन ऑपरेटर एसएनसीएफ जानकारी देते हुए कहा कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया,जिससे पूरा ट्रांसपोर्ट सिस्टम लचर पड़ गया।