Homeदेशतोमर के बेटे के वीडियो ने मोदी सरकार के भीतर के सच...

तोमर के बेटे के वीडियो ने मोदी सरकार के भीतर के सच को उजागर किया है 

Published on

न्यूज़ डेस्क
 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार में मंत्री और मुरैना की दिमनी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का करोड़ों रुपये का लेनदेन करते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में नया खुलासा हुआ है। कई अखबार के अनुसार, इन वीडियो में देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर से बातचीत करने वाले शख्स ने एक नया वीडियो जारी कर पिछले दोनों वीडियो में तोमर के बेटे से करोड़ो रुपये के लेने की पुष्टि की है। हालांकि, बीजेपी ने दोनों वायरल वीडियो को फर्जी बताया है। वहीं, कांग्रेस जांच की मांग कर रही है। 
 खबरों के अनुसार, अब सामने आए तीसरे वीडियो में बातचीत करने वाला शख्स खुद को कनाडा वासी जग मनदीप सिंह बता रहा है। वीडियो में वह कहता है कि 4-5 दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह वीडियो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर का ही है। वीडियो में दूसरी आवाज मेरी है और वीडियो मेरे घर में बना है। वीडियो की बातचीत सही है। उसमें खनन की एक कंपनी से पैसे का लेनदेन हुआ है। जगदीप सिंह का दावा है कि उसकी देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर से 2018 में दोस्ती हुई थी। वह लॉकडाउन के समय मार्च 2020 को देवेंद्र प्रताप से मिलने भारत भी आया था।
             वीडियो जगमन दीप नाम के इस शख्स ने कहा कि वह कनाडा में गांजा और भांग की खेती करता है। तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह को भी गांजा और भांग की खेती करनी थी। उस समय देवेंद्र प्रताप ने गांजा की खेती करने की इच्छा जताई थी, लेकिन पैसा आने पर खेती में लगाने की बात कही थी। वीडियो में शख्स बताता है कि पैसों का लेनदेन गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के सहयोग से होता था। उसने कहा कि सिरसा नकदी लेकर वायर के जरिए यह पैसा मंत्री के बेटे को दे देता था। उसने कहा कि यह 500 करोड़ का मामला नहीं है। यह 10 हजार करोड़ का मामला है।
               वीडियो में शख्स देवेंद्र सिंह तोमर की पत्नी हर्षिनी का भी जिक्र कर उनके साथ चैट को दिखाता है। जगमनदीप आगे कहता है कि उसके द्वारा 100 एकड़ जमीन बेनामी कंपनियों के नाम पर खरीदी गई है। वायरल वीडियो में एयरपोर्ट पर रुकी पार्सल के जिक्र पर उसने कहा कि उसमें मेकअप और गांजा था। वीडियो में त्यागी नाम के शख्स के जिक्र पर उसने कहा कि उनके पास उनके प्रूफ हैं। शख्स वीडियो बनाने वाले का नाम नहीं बताने की बात करते हुए कहता है कि उसके दादा फ्रीडम फाइटर थे। लेकिन उसके पिता राजनीति में नहीं गए तो वे कनाडा आकर बस गए।

Latest articles

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...

विदर्भ, अभी नहीं तो कभी नहीं..!

  भाऊ जाम्बुवंतराव धोटे, श्रीहरि अणे, ब्रजलालजी बियानी और कई विदर्भवादी नेताओं द्वारा खड़े किए...

तेलंगाना में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

न्यूज डेस्क तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट सोमवार...

More like this

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...

विदर्भ, अभी नहीं तो कभी नहीं..!

  भाऊ जाम्बुवंतराव धोटे, श्रीहरि अणे, ब्रजलालजी बियानी और कई विदर्भवादी नेताओं द्वारा खड़े किए...