Homeदेशटीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आज नहीं शामिल होंगी इंडिया गठबंधन की वर्चुअल...

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आज नहीं शामिल होंगी इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में

Published on

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक बार फिर से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को झटका देते हुए आज होने वाली वर्चुअल बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। शनिवार को टीएमसी के एक नेता ने कहा कि शनिवार को होने वाली बैठक की जानकारी कुछ समय पहले दी गई है,लेकिन इससे पहले से ही ममता बनर्जी का एक कार्यक्रम निर्धारित है। वही एक अन्य टीएमसी नेता ने बताया की ममता बनर्जी आज होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम भविष्य में इंडिया गठबंधन की बैठकों में शामिल नहीं होंगे।उन्होंने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के प्रति धैर्यवान और दयालु बने रहेंगे।गौरतलब है की इससे पूर्व जब दिसंबर में पांच राज्यों के आए चुनाव परिणाम में एक राज्य को छोड़कर बाकी राज्यों में मिली पराजय के तुरत बाद जब कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक आहुत करने की बात कही थी, तब भी ममता बनर्जी ने उसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था जिस कारण बाद में कांग्रेस को उसे दिन की बैठक को टालना पड़ा था।

बंगाल में ममता वाम दल को कोई सीट नहीं, तो कांग्रेस को सीमित सीट ही देगी

इस मीटिंग से पूर्व ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में वाम दलों के साथ सीटों के बंटवारों की संभावना को बिल्कुल खारिज कर चुकी है। वह दूसरी तरफ अगर वह कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार भी हैं तो वह भी अपनी शर्तों पर,जिसमें कांग्रेस को वे नाममात्र सीट ही देना चाहती हैं।

आज इंडिया गठबंधन की होगी वर्चुअल बैठक

इंडिया गठबंधन कि शनिवार सुबह एक वर्चुअल बैठक होने वाली है। इसमें बीजेपी के खिलाफ तैयार इंडिया गठबंधन समूह को मजबूत करने के साथ-साथ सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होने वाली है।इस बैठक में एक संयोजक बनाने पर भी विचार किया जाएगा। इस बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम चर्चा में है।

मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष और नीतीश कुमार बन सकते है संयोजक

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह होने वाले इंडिया गठबंधन की बैठक में जेडीयू संयोजक के रूप में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा और अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे की नियुक्ति के लिए समर्थन जुटाने के लिए सहयोगी दलों से संपर्क साध रहा है।हालांकि इसके लिए कांग्रेस बहुत उत्सुक दिखाई नहीं पड़ रही है।

इंडिया गठबंधन में ममता के शामिल नहीं होने की वजह

टीएमसी के नेताओं ने कहा है कि ममता बनर्जी शनिवार को आयोजित होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होगी, क्योंकि उनकी अन्य। कई व्यस्तताएं हैं।ममता बनर्जी ने पहले मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया गठबंधन के प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की मांग की थी। इसका समर्थन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी की थी।हालांकि तब बात नहीं बनी थी और माना जाता है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव अपनी नाराजगी प्रकट करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए बिना ही पटना लौट आए थे।ऐसे में शनिवार को इंडिया गठबंधन में नीतीश को संयोजक बनाए जाने की बात उठेगी तो इसके लिए ममता बनर्जी की सहमति की भी आवश्यकता होगी।ऐसे में इनकी अनुपस्थिति इंडिया गठबंधन पर एक बड़ा दबाव बनाएगी,जिसका राजनीतिक फायदा ममता बनर्जी आगे उठा सकती हैं। गौरतलब है की कांग्रेस पश्चिम बंगाल में 6 सीटों पर चुनाव लड़ने लड़ना चाहती है, हालांकि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी उसे दो-तीन सीट देने के लिए ही तैयार है। टीएमसी वहां खुद 39 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीएमसी कांग्रेस के अनुरोध पर विचार कर सकती है बसरते कि कांग्रेस भी टीएमसी लिए मेघालय और असम में  सीटें छोड़े।

Latest articles

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

आज होगी नीति आयोग की बैठक ,गैर बीजेपी  शासित सीएम नहीं होंगे बैठक में शरीक !

न्यूज़ सेस्कआज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। इस बैठक...

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने दिया कमला हैरिश को समर्थन !

न्यूज़ डेस्क पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मौजूदा उपराष्ट्रपति...

More like this

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

आज होगी नीति आयोग की बैठक ,गैर बीजेपी  शासित सीएम नहीं होंगे बैठक में शरीक !

न्यूज़ सेस्कआज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। इस बैठक...