बंगाल में चुनावी हलचल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा में 3250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई रेल और सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के कई समृद्ध देश जो हैं, वह भी अपने देश से अवैध घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं। आज बंगाल में भी कई घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की जरुरत है।क्या टीएमसी इन घुसपैठियों को निकालेगी? टीएमसी तो इनको वोटर बना रही है।बीजेपी सरकार बनाइए हम इनको देश से बाहर निकालेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन घुसपैठियों की वजह से आज बंगाल में कई जगह आबादी का संतुलन भी बिगड़ गया है।बीजेपी की सरकार बनने पर एक एक घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर भेजेंगे। बंगाल के लोगों का तभी भला होगा, जब यहां रुकावट डालने वाली टीएमसी सरकार नहीं, उन्नयन वाली बीजेपी की सरकार होगी। मालदा वह जगह है, जहां प्राचीन की गूंज है, राजनीती और संस्कृति है। मालदा अपने आम, लोकसंगीत और भौतिक चेतना की वजह से जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत को नफरत की राजनीति करने वालों ने जकड़ कर रक्खा था, बीजेपी ने उन्हें नफरत करने वालों के चंगुल से मुक्त किया है।दशकों तक पूर्वी भारत को नफरत की राजनीति करने वालों ने जकड़ कर रखा था। बीजेपी ने इन राज्यों को नफरत की राजनीति करने वालों के चंगुल से मुक्त किया है। पूर्वी राज्यों का विश्वास, अगर किसी के साथ है, तो उस पार्टी का नाम है बीजेपी।
उन्होंने कहा कि लोगों ने त्रिपुरा, असम और कुछ दिन पहले बिहार में भी बीजेपी को अपना समर्थन दिया है।मां गंगा के आशीर्वाद से अब बंगाल में भी विकास की गंगा बहेगी।देश में बीजेपी ने सुशासन और विकास का मॉडल स्थापित किया है।कल महाराष्ट्र में भी बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है।दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक BMC में पहली बार बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली है।कुछ दिन पहले त्रिवंतानपुरम में भी बीजेपी के मेयर बने हैं। यह दिखाता है कि देश का वोटर, देश का GEN – Z बीजेपी पर भरोसा करती है।
उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम में बंगाल के विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया है।नई ट्रेनें मिली है। इनमें से एक वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन भी है, यह मेड इन इंडिया है। हम सभी के लिए खुशी की बात है कि देश की पहली वन्दे भारत जिस रास्ते से शुरू हो रही है, वो हमारा बंगाल है और इसका एक स्टेशन मालदा भी है।इसके साथ आज बंगाल को चार और ट्रेन भी मिली है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि बंगाल में सबके पास अपना पक्का घर हो, हमारी माताओं को मुफ्त राशन मिलें। आप इसके हकदार है, लेकिन साथियों ऐसा नहीं हो रहा है। TMC के लोग मेरे बंगाल के गरीब भाई बहनों के दुश्मन बने हुए हैं, वे अपनी तिजोरी भरने में जुटे हुए हैं।यहां आयुष्मान भारत योजना लागू हो, लेकिन बंगाल मात्र ऐसा राज्य है, जहां यह योजना लागू नहीं होने दी गई।
उन्होंने कहा कि TMC वाले मेरे किसी भाई बहन को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं होने देते है, ऐसी पत्थर दिल की सरकार की बंगाल से विदाई जरूरी है। ये निर्मम सरकार जानी चाहिए या नहीं ? ये मुफ्त बिजली आपको मिलना चाहिए या नहीं ? इसमें रुकावट कौन है? उनको हटाएंगे के नहीं? बंगाल के लोगों का तभी भला होगा, जब यहां पर रुकावट डालने वाली TMC सरकार नहीं, बीजेपी सरकार होगी। यहां न फैक्ट्री है, न किसान को सुविधा मिल रही है, यहां के आम किसान बेहाल है।ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि TMC सरकार ने यहां ठीक से काम नहीं किया।TMC की भ्रष्टाचार की मार पड़ रही है।ओडिशा ने पहली बार बीजेपी ने सरकार बनाई है, त्रिपुरा ने कई वर्षों से बीजेपी पर विश्वास किया है, असम ने भी बीते चुनावों में बीजेपी को ही अपना समर्थन दिया और कुछ दिन पहले बिहार ने भी एक बार फिर बीजेपी-एनडीए की सरकार बनाई है। यानी बंगाल की हर दिशा में बीजेपी की सुशासन वाली सरकार है।अब बंगाल में सुशासन की बारी है।
उन्होंने कहा कि जहां जहां सालों साल तक बीजेपी को लेकर झूठ बोला गया, अफवाहें फैलाई गई, वहां भी अब वोटर हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। आज मैं आपका उत्साह देखकर पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि इस बार बंगाल के लोग भी बीजेपी को विजयी बनाएंगे।कल ही महाराष्ट्र में शहरी निकाय चुनावों के नतीजे आए हैं, जिसमें बीजेपी को ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है। खासतौर पर महाराष्ट्र की राजधानी और दुनिया के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक, बीएमसी में पहली बार बीजेपी को रिकॉर्ड जीत मिली है। कुछ दिन पहले ही केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी बीजेपी के मेयर बने हैं।यानी पहले जहां कभी बीजेपी के लिए चुनाव जीतना असंभव माना जाता था, वहां भी आज बीजेपी को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। यह दिखाता है कि देश का वोटर, देश की Gen Z, बीजेपी के विकास मॉडल पर कितना ज्यादा भरोसा करती है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार, देश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चला रही है।लाखों परिवारों ने इसका फायदा उठाते हुए अपनी छत पर सोलर प्लांट लगाए हैं। केंद्र की बीजेपी सरकार ने इसके लिए हजारों करोड़ रुपये जारी किए हैं।मैं चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल के लाखों परिवारों को इस मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलना चाहिए।आपके घर का बिजली बिल भी जीरो हो जाए, लेकिन गरीब के भले करने वाले ऐसे कामों को यहां की टीएमसी सरकार आगे नहीं बढ़ने देती है।
