बीरेंद्र कुमार झा
2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर कुणाल घोष ने कहा कि बीजेपी इसमें तिहाई का अंक भी नहीं छू पाएगी। देशभर के समीकरण पर नजर डालें तो अभी पांच राज्यों में चुनाव हैं। आप देखेंगे कि वहां क्या होता है। इंडिया गठबंधन वहां सरकार बनाएगी और एक महीने के भीतर शुभेंदु अधिकारी को वहीं ईडी-सीबीआई गिरफ्तार कर लेगी।
केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं, षड़यंत्रकारी पर्यटन
केंद्रीय एजेंसियों की पश्चिम बंगाल में कार्रवाई को लेकर टीएमसी प्रवक्ता ने कहा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय एजेंसियां जो कर रही हैं, वह षड़यंत्रकारी पर्यटन है। वे बीजेपी के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं। बीजेपी यहां पूरी तरह से विफल रही है। इसलिए, केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह बीजेपी की विफलता है।