भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हरियाणा में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।उनकी सीटें भी तय हो गई है। विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना से और बजरंग पुनिया बादली से चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को इससे पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी।सूत्रों का कहना है कि दिग्गज पहलवान अपने- अपने आधिकारिक पदों से भी इस्तीफा देंगे।गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव का मतदान 5 अक्टूबर को होगा और वोटो की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट 50 किलोग्राम रेसलिंग प्रतियोगिता में मेडल से चूक गई थी। सिल्वर मेडल पक्का करने के बाद जिस दिन उसका गोल्ड के लिए फाइनल मुकाबला होना था उस दिन वह मुकाबले से पहले ही 100 ग्राम अधिक वजन के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी। इस वजह से उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिल पाया। इस घटना के एक दिन बाद 8 अगस्त को विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा की थी।