भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच कल यानी 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।इस मैच से पहले आज 22 जुलाई को भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान गिल ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने टीम के उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया।वहीं अर्शदीप सिंह और आकाशदीप की चोट को लेकर भी बातचीत की।इसके साथ कप्तान ने टीम इंडिया में टेस्ट फॉर्मेंट में इस खिलाड़ी के डेब्यू को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत के अंगुली में चोट लगी थी। जिसके बाद वह मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे और उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी की थी।इसके बाद सभी लोग जे जानने के लिए उत्सुक थे कि क्या पंत मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट है य नहीं?
आज कप्तान गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टी कर दी की ऋषभ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ही टीम के साथ खेलेंगे। पंत को अब उनके फैंस विकेटकीपिंग करते हुए मैनचेस्टर में देख सकेंगे।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मीडिया से बाद करते हुए अंशुल कंबोज के डेब्यू के सावल पर जवाब देते हुए कहा कि प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन होगा इसका पता तो कल ही चलेगा। मैनचेस्टर के मैदान पर बॉलर्स को मदद मिल सकती है।आगे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसका पता कल ही चलेगा कि टीम में प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज में से किसको मौका मिलेगा। आगे कप्तान गिल बोले ऐसा संभव है कि मैनचेस्टर में अंशुल कंबोज डेब्यू कर सकते हैं।
टीम इंडिया के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि वह इस मैच के लिए टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव के लिए तैयार थे। कौन-कौन इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा इसका पता कल ही चलेगा।
कप्तान गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह साफ हो गया है कि चोटिल आकाशदीप और अर्शदीप सिंह मैनचेस्टर मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे।अब बल्लेबाजी में अगर करुण नायर की बात करें तो वह अभी तक तीन मैच की 6 पारियों में कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं। इस कारण शायद उन्हें कल के मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिले।उनके स्थान पर साई सुदर्शन या अपने डेब्यू की तलाश में बैठे अभिमन्यु ईश्वरन को मैका मिल सकता है।
नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने की वजह से वह बचे हुए दोनों मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। अब ऐसे में टीम में उनकी जगह किसे मौका मिलेगा इसपर भी नजर है।टीम इंडिया मैनचेस्टर में शार्दुल ठाकुर को फिर से एक मौका दे सकती है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में आकाशदीप चोट के चलते कल के मैच का हिस्सा नहीं होंगे तो उनकी जगह दोबारा प्रसिद्ध कृष्षा को टीम मेें जगह मिलती है या हाल ही में टीम के साथ जुड़े अंशुल कंबोज पर कोच और कप्तान गिल भरोसा जताते है इसका पता कल ही चलेगा।
टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड की बात करें तो इसमें
शुभमन गिल( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, के.एल. राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अभिमनयु ईश्वरन, अंशुल कंबोज शामिल ही सकते हैं।