न्यूज़ डेस्क
युद्ध में आखिर होता ही क्या है। इंसानी जानो को लेकर वर्चश्व पाने का क्रूर खेल का नाम ही युद्ध है। हमास और इजरायल के बीच जारी जंग में आज तड़के 30 ज्यादा बच्चे और महिलाओं की जान चकी गई। गाजापट्टी में भीषण बमबारी जारी है और उस बमबारी में इंसान की लाशें हवा में ुस्ती दिख रही है। चारो तरफ आग ही आग और धुआं ही धुंआ। इजरायल और हमास के बीच जंग का आज 20वां दिन है। बीती देर रात इजरायल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ बमबारी की है। इस बमबारी में 33 फिलिस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गए। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसके हवाई हमले में तीन हमास ऑपरेटिव मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की ओर से गाजा में रातभर की गई बमबारी में मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामल हैं।
गाजा शहर के दक्षिण-पूर्व में अल-जायटौन पड़ोस में अल-नादिम परिवार के चार मंजिला मकान पर इजरायली हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए। नुसीरात शरणार्थी शिविर में अल-हूर परिवार के आवास पर दो इजरायली हवाई हमलों में आठ अन्य लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए।
वहीं, दक्षिणी गाजा में, खान यूनिस शरणार्थी शिविर में सात्री परिवार के घर पर लड़ाकू विमान द्वारा बमबारी की गई बमबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। राफा में हमायदा परिवार के घर पर हुई इजरायली बमबारी में एक बच्चे और पांच महिलाओं समेत 12 लोगों की जान चली गई।
इजरायल और हमास में इस महीने की 7 तारीख को जंग शुरू होने के बाद गाजा में मरने वालों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है। मरने वालों में करीब 3 हजार बच्चे भी शामिल हैं। इसके इसके अलावा करीब 18,500 लोग घायल हुए हैं, और करीब 2 हजार लोग अभी भी मलबे के नीचे दे हुए हैं।
हमास और इजरायल के बीच जारी जंग में अब तक दस हजार से ज्यादा लोगों की जाने गई है। कई हजार लोग घायल है और लाखों लोग विस्थापन के शिकार है। सबसे ज्यादा ख़राब हालत तो उन महिलाओं की है जो गर्भवती है। ऐसी करीब 50 हजार से ज्यादा महिलाये गाजापट्टी के युद्ध मैदान में फंसी हुई है। इन महिलाओं को नहीं बचाया जा सका तो इनकी जाने भी जाएँगी और इनके गर्भ में पल रहे संता की भी जाने जाएँगी। ये सभी महिलाये भूख और प्यास से व्याकुल होकर इधर उधर भागती नजर आ रही है। चाहत केवल यही है उनकी कोख में पाक रहे बच्चे किसी भी तरह से बच जाए।

