बीरेंद्र कुमार झा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में विवाद पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं है।
उमर अब्दुल्ला ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में कहा की इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है।कुछ आंतरिक कलह जो नहीं होनी चाहिए थी,वह देखी जा सकती है।खासकर उन चार-पांच राज्यों में जहां चुनाव हो रहे हैं। हमने देखा है कि कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे से लड़ रहे हैं। दोनों दल कह रहे हैं कि यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे यह इंडिया गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है शायद इन राज्यों के चुनाव के बाद हम फिर मिलेंगे और साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगे।
उमर अब्दुल्ला के बयान पर जेडीयू की प्रतिक्रिया
वही उमर अब्दुल्ला के बयान पर जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है। जेडीयू ने उमर अब्दुल्ला की चिंता पर कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर हाल की घटनाओं पर अपनी चिंता जताई है। उनकी चिंताएं वाजिब है। हम विधानसभा चुनाव के बाद फिर एक साथ बैठेंगे और फिर विचार – मंथन करेंगे कि केंद्र से बीजेपी को कैसे हटाया जाए।