न्यूज़ डेस्क
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी आपत्ति जताई है। राहुल गांधी ने X पोस्ट में कहा है कि विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है।
उधर अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा वजन वर्ग के फाइनल से पहले थोड़ा अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि भारत को इसका कड़ा विरोध दर्ज करना चाहिए।
विनेश को 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल में भाग लेने से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।गावस्कर ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ के साथ-साथ भारत सरकार को भी इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे यह भी लगता है कि यह सबसे अनुचित है। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी इस पर ध्यान देंगे कहा और इस पर कड़ा विरोध दर्ज करेंगे क्योंकि यह शुरुआती दौर का मुकाबला नहीं है।’’
गावस्कर ने कहा,‘‘हम पदक दौर की बात कर रहे हैं और इसलिए भारत में किसी को भी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए फिर चाहे वह ओलंपिक संघ हो या भारत सरकार।’’भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘वास्तव में हमें इस पूरे मामले का पूरी दृढ़ता के साथ कड़ा विरोध करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा,‘‘यह निश्चित रूप से पूरे भारतीय दल के लिए निराशाजनक है लेकिन यही वह जगह है जहां खिलाड़ी हर तरह की बाधा के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद को प्रेरित करते हैं।’’
गावस्कर ने कहा,,‘‘खेल का मतलब आसान काम नहीं होता फिर चाहे वह क्रिकेट हो या फुटबॉल। इसमें आपको छोटी-छोटी बाधाओं का सामना करना पड़ता है। आपको उन्हें दूर करके पदक हासिल करने के लिए प्रयास करने होंगे।’’
बता दें कि ओलंपिक गेम्स के फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट को जितना बड़ा झटका लगा होगा, उतना ही हर भारतीय का दिल भी टूटा। सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शंस दिए जा रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी दिल तोड़ दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट के लिए एक स्टोरी पोस्ट की है।
विनेश फोगाट को सेलेब्स लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भर-भरकर रिएक्शंस दिए जा रहे हैं। इसी बीच आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि: “विनेश फोगट आप पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं। कोई भी चीज आपकी दृढ़ता, आपकी हिम्मत और इतिहास रचने के लिए झेली गई मुश्किलों को आपसे नहीं छीन सकती। आज आपका दिल टूटा होगा और हम भी आपके साथ दुखी हैं। लेकिन वुमन आप गोल्ड हैं- आप आयरन हैं और आप स्टील हैं। कोई भी चीज आपसे यह नहीं छीन सकता। सदियों से चैंपियन। आप जैसा कोई नहीं है।
विनेश का हौंसला बढ़ाते हुए अभिनेता फरहान अख्तर ने भी एक खास पोस्ट किया है। फिल्म भाग मिल्खा भाग में एथलीट की भूमिका निभाने वाले फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर विनाश की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “डियर विनेश फोगाट…लोग इस एहसास को समझने की सिर्फ कोशिश कर सकते हैं कि आप कितनी हताश होंगी, लेकिन फिर भी पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे होंगे। ये तलाश इस तरह खत्म हुआ कि आपके लिए दिल ही टूट गया। पर प्लीज़ ये जान लें कि हम सभी को आप पर और आपने जो इस खेल के लिए किया उस पर बहुत गर्व है।
फरहान ने अपनी पोस्ट में विनेश को चैंपियन बताते हुए लिखा, “आप हमेशा चैंपियन रहेंगी और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगी। अपना सिर उठाकर रखिए।” फरहान अख्तर के इस पोस्ट पर सैकड़ों लोग कमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा पोस्ट को कुछ ही देर में करीब 35 हज़ार लोगों ने लाइक किया है। एक यूज़र ने कमेंट किया, “दिल टूट गया। काश ये फैसला बदला जा सकता और फिर से उन्हें मौका मिलता।”
बता दें कि देश को विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन उनके बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया।
पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने पर के बाद खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में बयान दिया। उन्होंने कहा कि विनेश का वजन 50 किलोग्राम कैटेगिरी में 100 ग्राम ज्यादा आया, इसलिए उनको अयोग्य घोषित किया गया। विनेश जीती थीं। भारत सरकार ने उनकी पूरी मदद की थी। वहीं खेल मंत्री के संबोधन के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया।
समाजवाी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।