दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला। विधानसभा स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के सभी 22 विधायकों को निलंबित कर दिया है।उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने खूब हंगामा किया,जिसके बाद स्पीकर ने सभी को निलंबित कर दिया।गौरतलब है कि आज रेखा गुप्ता सरकार ने सदन में कैग की रिपोर्ट भी पेश की है।
पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने सभी कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है।उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि हुए क्या बीजेपी को लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? उन्होंने आगे कहा कि जब हमने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नाम के नारे विधानसभा में लगाए तो हमारी पार्टी के विधायकों को निष्कासित कर दिया गया जबकि बीजेपी के विधायकों ने मोदी जी के नारे लगाए तो उन्हें छुआ भी नहीं गया।इसका मतलब है कि बीजेपी को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर से नफरत है और उनके नाम से नफरत है।इस अहंकार का जवाब देश की जनता उन्हें देगी।
दिल्ली विधानसभा में CAG की रिपोर्ट पेश कर दी गई है।दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने इस रिपोर्ट को पेश किया है।सबसे पहले शराब नीति से जुड़ी रिपोर्ट को सामने रखा गया है। गौरतलब है कि इसमें शीशमहल पर कई खुलासे हो सकते हैं।रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि सीएम आवास के नवीनीकरण में नियमों का भारी अनिमियता की गई है। इस रिपोर्ट में सीएम आवास की मरम्मत से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं। बताया गया है कि साल 2020 में 7.61 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे लेकिन अप्रैल 2022 तक इसमें 33.66 करोड़ लग चुके थे।