नोएडा (बीरेंद्र कुमार): ग्रेटर नोएडा में कुत्ता पसंद आने पर युवक के अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कुत्ता पसंद आने पर पहले कुत्ते के मालिक से कुत्ता मांगा और नहीं देने पर उसके भाई का कर लिया अपहरण।
रिहाई के बदले फिरौती में मांगा कुत्ता
ग्रेटर नोएडा की यूनिट यूनीटेक होरिजन सोसायटी में रहने वाले शुभम प्रताप ने बताया कि सेक्टर अल्फा 2 में उसका एक मकान है,जहां उन्होंने लोगों ने डोगो अर्जेंटीनो नस्ल का कुत्ता पाला रखा है। वहां उसका ममेरा भाई राहुल भी रहता है। बुधवार को सुबह जब राहुल घर पर था,तभी अलीगढ़ के तीन युवक विशाल ललित और मोंटी उसके घर आए। विशाल को उसका कुत्ता पसंद आ गया। उसने राहुल से कुत्ता ले जाने की बात की,लेकिन राहुल ने मना कर दिया। इसके बाद उन लोगों ने राहुल को ही अगवा कर कर लिया। अगवा करने के बाद उन लोगों ने फोन पर राहुल के अपहरण करने की बात कहते हुए फिरौती में कुत्ता मांगा। फिरौती में कुत्ता नहीं देने पर अपरहरणकर्ता राहुल को जान से मार देने की धमकी देने लगे तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस के दवाब बढ़ने पर अपहृत को छोड़ा
कुत्ते की वजह से अपहरण की इस घटना की शिकायत जब पुलिस से की गई तो पुलिस ने अपहरणकर्ता के बारे में सारी जानकारियां ली और फोन पर बात करते हुए अपहरणकर्ताओं पर अपना दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया। जब अपहरणकर्ताओं को लगा की वे पुलिस के चंगुल में फंस जायेंगे तो उन्होंने राहुल को अलीगढ़ सीमा पर छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए।