न्यूज़ डेस्क
अमेरिका कर्ज में दुब गया है। अमेरिका पर इतना कर्ज चढ़ा हुआ है जितनी उसकी जीडीपी भी नहीं है। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि जो सभी को कर्ज बांटता फिर रहा हो वो खुद भारी-भरकम कर्ज में डूबा हो। हालत ये है कि दुनिया का महाबली कहलाने वाला अमेरिका डिफॉल्टर के कगार पर है। ऐसा ही कुछ हुआ है दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका पर इस वक्त 33.91 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है यानी इतनी तो अमेरिका की जीडीपी भी नहीं है। अमेरिका की जीडीपी 26.95 ट्रिलियन डॉलर की है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका पर आने वाले 10 सालों में 50 ट्रिलियन डॉलर का भारी-भरकम कर्ज हो जाएगा।
दरअसल ये रिपोर्ट अमेरिकी कांग्रेस के बजट कार्यालय ने निकाली है कि साल 2034 तक अमरीका पर 50 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हिसाब से संघीय ऋण अब से एक दशक बाद उसके सकल घरेलू उत्पाद का 122 फीसदी तक पहुंच जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक कर्ज जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमरीका की राजकोषीय स्थिति को बौना कर देगा। रिपोर्ट कहती है कि ऐसी स्थिति में अमरीका को डिफेंस, सामाजिक सुरक्षा खर्च में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इतना ही नहीं, टैक्स में बेतहाशा इजाफा करना होगा।