Homeदेशसातवें और अंतिम चरण का मतदान ख़त्म ,चार जून को आएंगे परिणाम...

सातवें और अंतिम चरण का मतदान ख़त्म ,चार जून को आएंगे परिणाम !

Published on

न्यूज़ डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का महापर्व शनिवार 1 जून को संपन्न हो गया। सातवें व आखिरी चरण के लिए 57 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ। इससे पहले लोकसभा की 486 सीटों के लिए 6 चरणों में मतदान हो चुका है। अब लोकसभा की सभी 543 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।

इस आखिरी दौर में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उम्मीदवार थे। उनके अलावा, कई केंद्रीय मंत्री व विपक्ष के बड़े नेता भी चुनावी मैदान में थे। लोकसभा की 57 सीटों के अलावा ओडिशा विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी शनिवार को ही मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण 19 अप्रैल को प्रारंभ हुआ था। पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद 26 अप्रैल को मतदान हुआ। तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले गए। चौथा चरण 13 मई को था। 20 मई को पांचवें चरण में मतदान हुआ। 26 मई को छठे चरण में वोट डाले गए और सातवां एवं आखिरी चरण शनिवार 1 जून को रहा। इस दौरान 57 सीटों पर मतदान हुआ।

सातवें चरण की 57 सीटों पर मतदान के लिए विभिन्न राज्यों में कुल मिलाकर 1.09 लाख मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई। जिन 57 सीटों पर मतदान हुआ, वहां कुल 10.06 करोड़ से अधिक मतदाता थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन 10.06 करोड़ से अधिक मतदाताओं में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिला और 3574 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे।

सातवें चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से उम्मीदवार थे। हिमाचल की मंडी सीट से भाजपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया। मंडी सीट पर इस चुनाव में कंगना को कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह ने मुकाबला दिया।

पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी भी अंतिम दौर में उम्मीदवार थे। पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव लड़ रहे थे। यहां सभी 13 संसदीय सीटों पर आज मतदान हुआ।

बिहार में भोजपुरी कलाकार पवन सिंह, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, पंकज चौधरी, यूपी के मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडेय व हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर से अनुराग ठाकुर सातवें चरण में मैदान में थे।

इस अंतिम चरण में 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश से 904 उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान पूरा होने के बाद अब 4 जून को वोटों की गिनती होगी।

सातवें एवं आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव हुआ। चंडीगढ़ की 1 सीट पर, हिमाचल प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर लोकसभा का चुनाव संपन्न हुआ। इसके अलावा झारखंड की 3 सीटों पर, ओडिशा की 6 सीटों पर व पंजाब की सभी सीटों पर भी मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी अंतिम व सातवें चरण में मतदान हुआ है।

Latest articles

कैसे बने सूर्य पुत्र यम मृत्यु के देवता? जानें ये रोचक कथा

आज भ्रातृ द्वितीया है।उसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। माना जाता है कि...

न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार, छिन गया नंबर वन का ताज

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले...

दूसरी पारी में पस्त हुआ न्यूजीलैंड,क्लीन स्विप होने की जगह भारत जीत सकता है यह मैच

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी...

भगवान सूर्य समस्त संभावनाओं के देवता, करें अर्घ्य दान

हमारी सृष्टि की समस्त संभावनाएं सूर्य देव में समाहित है। जैव निर्माण की बात...

More like this

कैसे बने सूर्य पुत्र यम मृत्यु के देवता? जानें ये रोचक कथा

आज भ्रातृ द्वितीया है।उसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। माना जाता है कि...

न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार, छिन गया नंबर वन का ताज

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले...

दूसरी पारी में पस्त हुआ न्यूजीलैंड,क्लीन स्विप होने की जगह भारत जीत सकता है यह मैच

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी...