Homeदेशचार राज्यों के उपचुनाव के नतीजे भी कम महत्वपूर्ण नही है!

चार राज्यों के उपचुनाव के नतीजे भी कम महत्वपूर्ण नही है!

Published on

अखिलेश अखिल
कर्नाटक चुनाव परिणाम की उलटी गिनती जारी है । कल सुबह से ही चुनाव परिणाम आने शुरू हो जाएंगे । कर्नाटक के चुनाव परिणाम बीजेपी और कांग्रेस के भविष्य को तो तय करेंगे ही यह परिणाम 2024 के चुनाव की दिशा भी तय करेंगे । लेकिन किसी की नजर चार राज्यों में हुए उपचुनाव परिणाम पर नहीं जा रही है । इसके साथ ही यूपी निकाय चुनाव के परिणाम भी कल ही आने वाले है । लेकिन हम यहां उपचुनाव परिणाम की संभावना की तरफ आपका ध्यान खींच रहे हैं ।

कर्नाटक चुनाव के साथ ही चार राज्यों में उपचुनाव भी हुए है । इनमे एक लोकसभा सीट के लिए चुनाव हुए हैं जबकि चार विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए हैं । ये उपचुनाव के नतीजे भी आगे की राजनीति पर काफी असर डालने वाले हैं । इसमें भी खासतौर से उत्तर प्रदेश की स्वार विधानसभा, पंजाब की जालंधर लोकसभा और ओडिशा की झारसुगौडा सीट बहुत महत्व की है।

आमतौर पर उपचुनावों से सरकारों की स्थिरता पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन उनसे आगे की राजनीति प्रभावित होती है। इन तीनों सीटों के नतीजे संबंधित राज्यों की राजनीति को प्रभावित करेंगे। इसके साथ साथ आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बीजू जनता दल की राजनीति भी प्रभावित होगी।

गौरतलब है कि पिछले साल के अंत में हिमाचल और गुजरात के चुनाव के साथ ओडिशा की धामनगर सीट पर उपचुनाव हुआ था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के जोर लगाने के बावजूद भाजपा ने उस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा था। अब बीजद विधायक नाबा किशोर दास की हत्या से खाली हुई झारसुगौडा सीट पर उपचुनाव है। बीजद के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट है। अगले साल लोकसभा के साथ ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। और राज्य की मुख्य विपक्षी भाजपा भी पूरा जोर लगा रही है।

उत्तर प्रदेश की स्वार विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के अब्दुल्ला आजम को अयोग्य ठहराए जाने की वजह से खाली हुई है। रामपुर का पूरा इलाका समाजवादी पार्टी के दिग्गज आजम खान का गढ़ रहा है। रामपुर लोकसभा सीट से उनके इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा वह सीट जीत चुकी है। उसके बाद उनके अयोग्य ठहराए जाने के बाद उनकी रामपुर सदर सीट पर भी भाजपा जीत गई है। अब उनके सामने बेटे की स्वार सीट को बचाने की चुनौती है। यह उनका आखिरी किला है।

यूपी में छानबे सीट पर भी चुनाव है पर उसका महत्व स्वार जैसा नहीं है। इसी तरह पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार के लिए परीक्षा है। इस सीट से आप को लोकसभा में अपना खाता खोलना है तो कांग्रेस के सामने अपनी यह सीट बचाने की चुनौती है। कांग्रेस अगर यह सीट बचा लेती है तो इसका लाभ उसे आगामी लोकसभा चुनाव में मिल सकता है ।उधर आप भी किसी तरह से यह सीट जीतने की कोशिश में है । आप अगर यह सीट नही जीत पति है तो कहा जा सकता है कि आप भले ही विधान सभा चुनाव जीत हासिल कर सकती है लेकिन लोकसभा चुनाव जीतना उसके लिए मुश्किल है ।

Latest articles

गृहमंत्री होने के बावजूद अफसरों के “चौधरी” नहीं होंगे सम्राट! CM नीतीश ने चला ऐसा दांव

बिहार में पिछले 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री नीतीश...

वैश्विक विकास की प्राथमिकताएं फिर से तय करने की जरूरत:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में G20 समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री...

इलेक्ट्रिक रजाई क्या चीज है? जानें फायदे-नुकसान दोनों

सर्दियों में लोग हीटर, ब्लोअर और मोटी रजाइयों का इस्तेमाल गर्म रहने के लिए...

प्रोटीन की कमी के ये 5 संकेत न करें नजरअंदाज, वरना बढ़ सकती है दिक्कत

हम अक्सर सोचते हैं कि हमारी रोज की डाइट पूरी है, लेकिन प्रोटीन की...

More like this

गृहमंत्री होने के बावजूद अफसरों के “चौधरी” नहीं होंगे सम्राट! CM नीतीश ने चला ऐसा दांव

बिहार में पिछले 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री नीतीश...

वैश्विक विकास की प्राथमिकताएं फिर से तय करने की जरूरत:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में G20 समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री...

इलेक्ट्रिक रजाई क्या चीज है? जानें फायदे-नुकसान दोनों

सर्दियों में लोग हीटर, ब्लोअर और मोटी रजाइयों का इस्तेमाल गर्म रहने के लिए...