Homeदुनियापाकिस्तान में फिर से आतंकी हमला ,ग्वादर इलाके में सात मजदूरों की...

पाकिस्तान में फिर से आतंकी हमला ,ग्वादर इलाके में सात मजदूरों की मौत 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
पाकिस्तान में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक हमले लगातार हो रहे हैं। बीती देर रात भी पाकिस्तान के ग्वादर इलाके में बड़े हमले किये गए। ये हमले तब हुए जब लोग अपने घरों में सो रहे रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक़ हमले में सात मजदूरों की मौत हुई है जबकि कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। हमले के बाद पुरे इलाके को घेर लिया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने ग्वादर के सरबंद में फिश हार्बर जेट्टी के पास आवासीय क्वार्टरों पर हमला किया। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके कारण सो रहे सात लोगों की मौत हो गई। 

पाकिस्तान में आतंकवाद की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हाल ही में सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज द्वारा जारी एक वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 2023 में 789 आतंकी हमले हुए। इन हमलों में 1,524 लोगों की मौत हुई और 1,463 लोग घायल हुए। यह बीते छह सालों में उच्चतम रिकॉर्ड है।

इससे पहले 20 मार्च को पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित ग्वादर पोर्ट पर आतंकी हमले की खबर सामने आई थी। बताया जा रहा था कि ग्वादर पोर्ट के अथॉरिटी कॉम्प्लैक्स में आठ हथियारबंद आंतकवादी जबरदस्ती घुसे। इसके बाद उनके द्वारा मौके पर गोलीबारी और बम धमाके किए गए थे।

मकरान डिविजन के कमिश्नर सईद अहमद उमरानी का कहना था कि यह हमला प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा किया गया है। हमले में किसी स्थानीय के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि करीब आठ हथियारबंद लोग ग्वादर पोर्ट में जबरन घुसे। 

इस कॉम्प्लेक्स में पाकिस्तान चुनाव आयोग समेत कई सरकारी ऑफिस हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि पहले गोलीबारी और फिर बम धमाके की आवाजें सुनाई दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। 

पाकिस्तान के एक अखबार की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि इस कार्रवाई में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के आठ हमलावर मारे गए हैं। वहीं ग्वादर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोहैब मोहसिन ने मीडिया को बताया था कि जवाबी कार्रवाई में सात हमलावर मारे गए हैं और इसके बाद गोलीबारी बंद हुई।

Latest articles

राहुल के दावों पर ब्राजीलियन मॉडल का रिएक्शन,मेरा भारत में वोट डालना अविश्वसनीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने वोट चोरी वाले आरोप को और तेज किया...

सुबह की चाय और टोस्ट बन सकते हैं सेहत के दुश्मन,एक्सपर्ट्स ने बताए इसके नुकसान

सुबह का समय एक कप गर्म चाय के साथ कुरकुरा टोस्ट का सेवन अब...

लैपटॉप की गंदी स्क्रीन को इन तरीकों से करें साफ, एकदम चमक उठेगी

लगातार यूज करने से लैपटॉप की स्क्रीन धूल और फिंगरप्रिंट आदि के कारण गंदी...

जंगलराज और सुशासन के बीच जनता की दीवार,महागठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री...

More like this

राहुल के दावों पर ब्राजीलियन मॉडल का रिएक्शन,मेरा भारत में वोट डालना अविश्वसनीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने वोट चोरी वाले आरोप को और तेज किया...

सुबह की चाय और टोस्ट बन सकते हैं सेहत के दुश्मन,एक्सपर्ट्स ने बताए इसके नुकसान

सुबह का समय एक कप गर्म चाय के साथ कुरकुरा टोस्ट का सेवन अब...

लैपटॉप की गंदी स्क्रीन को इन तरीकों से करें साफ, एकदम चमक उठेगी

लगातार यूज करने से लैपटॉप की स्क्रीन धूल और फिंगरप्रिंट आदि के कारण गंदी...