न्यूज़ डेस्क
कर्नाटक विधान में उस समय अफरातफरी मच गई जब बीजेपी के विधायक वेल में पहुंचकर कागज के टुकड़े उछलने लगे। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। बीजेपी विधायक लगातार नारेबाजी भी कर रहे थे। उपसभापति रुद्रप्पा लमानी उस समय आसान पर बैठे थे और विधायक कागज का टुकड़ा लगातार उन पर फेंक रहे थे। बाद में बीजेपी के दस विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि आज स्पीकर ने बिना लांच ब्रेक के ही सदन की कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए थे ,इसी से बीजेपी के विधायक काफी नाराज हो गए थे।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा और जेडीएस विधायक विधानसभा के वेल में आ गए। आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने अपने गठबंधन वाले नेताओं की सेवा में 30 आईएएस अधिकारियों को तैनात कर दुरुपयोग किया। हंगामा चल रहा था, इसी बीच स्पीकर यूटी खादर अपनी चेयर से उठे और बाहर चले गए। यह कहते हुए गए कि सदन की कार्यवाही लंच के लिए नहीं रुकेगी। बजट और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यूटी खादर की गैर हाजिरी में उप सभापति रुद्रप्पा लमानी कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे थे।
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष खादर ने सुझाव दिया कि जो सदस्य दोपहर का भोजन करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं और चर्चा के लिए लौट सकते हैं। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने उप सभापति की तरफ कागज फेंके। जिससे विधानसभा में अराजकता फैल गई। डिप्टी स्पीकर लमानी को हंगामे से बचाने की कोशिश में असेंबली मार्शलों ने चेयर को घेर लिया।बाद में हंगामे में शामिल विधायकों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। कांग्रेस विधायकों ने भाजपा नेताओं के व्यवहार की निंदा की, जिससे सदन में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कर्नाटक विधान सभा में हंगामा: बीजेपी विधायकों ने उपसभापति पर कागज फेंके ,दस विधायक सस्पेंड !
Published on

