Homeदेशनीतीश कुमार को बार-बार टारगेट करने वाले सुधाकर सिंह पर तेजस्वी यादव...

नीतीश कुमार को बार-बार टारगेट करने वाले सुधाकर सिंह पर तेजस्वी यादव सख्त , कहा जल्द होगी सुधाकर सिंह पर कार्रवाई

Published on

  • बीरेंद्र कुमार झा

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस पर लालू प्रसाद जल्द फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी से निर्देश मिलने के बावजूद सुधाकर सिंह बार-बार बयान दे रहे हैं। नीतीश कुमार को लेकर बोल रहे हैं।

यह साफ है कि वह किसी और से गाइडेड हैं और उसी एजेंडे पर बोल रहे हैं। इस तरह की बयानबाजी सही नहीं है। उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी बीमार हैं। जल्दी उसपर आरजेडी सुप्रीमो फैसला लेंगे। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पूरे मामले पर पत्र लिखकर उनसे जवाब मांगा है।

नीतीश के खिलाफ लगातार बयान दे रहे सुधाकर सिंह

पार्टी की नोटिस और निर्देश के बाद भी पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। ताजा बयान उन्होंने कैमूर में दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मोदी का मॉडिफाइड वर्जन हैं। उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाने से अच्छा होगा राष्ट्रपति शासन लगाना।

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह रविवार को कैमूर में राकेश टिकैत के साथ ट्रैक्टर रैली कर रहे थे। उसी दरमियान अपने भाषण में उन्होंने ये बातें कही। सुधाकर यहीं नहीं रुके आज जब वो विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है।

सुधाकर सिंह द्वारा नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग से भड़के तेजस्वी

विधानसभा परिसर में जब मीडिया ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछा कि आपके नेता सुधाकर सिंह फिर नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं ।इस पर तेजस्वी यादव ने कहा या गलत बात है। इसका कोई मतलब नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के नेतृत्व के लिए सभी लोगों ने नीतीश कुमार को चुना है। पार्टी के खुले अधिवेशन के बाद यदि कोई यह बात कहता है, तो इसका मतलब साफ है कि वह बीजेपी और आरएसएस के लिए काम करता है। पार्टी ने उसपर संज्ञान के किया है। फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी अभी अस्वस्थ हैं । इनके स्वस्थ्य होने पर सुधाकर सिंह के हरकत को लेकर एक कमिटी बैठेगी ,जिसमें सुधाकर सिंह पर बड़ी करवाई के लिए निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि जब लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में अपना इलाज करा रहे थे, तब भी तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह की हरकतों से तंग आकर कहा था, कि जैसे ही लालू प्रसाद यादव यहां आएंगे, वैसे ही सुधाकर सिंह पर कार्रवाई होगी। लेकिन उसके बावजूद भी अब तक ना तो सुधाकर सिंह पर कोई कारवाई हुई और ना ही सुधाकर सिंह नीतीश कुमार को टारगेट करने से चूक रहे है।

 

Latest articles

बिहार में जब वोट डालने पहुंचे मतदाता तो खुद के मृत होने की मिली जानकारी

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज का मतदान शुक्रवार को हो रहा है।इसके साथ...

भगवान कृष्ण का जिक्र कर पीएम मोदी ने अखिलेश यादव और तेजस्वी से पूछे सवाल

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषणों में धार्मिक भावनाओं को उभाड़ने और उसके...

पाकिस्तान में विदेशी भी सुरक्षित नहीं,जापानियों पर हुए आत्मघाती हमले में 2 की मौत

पाकिस्तान में अक्सर आतंकी घटनाएं होते रहती है। इन आतंकी घटनाओं में न सिर्फ...

बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के कई शहरों में जबरदस्त धमाके और मिसाइल दागकर ली बदला

इजराइल के सबसे बड़े समर्थक देश यूएसए के इजरायल द्वारा ईरान पर बदला की...

More like this

बिहार में जब वोट डालने पहुंचे मतदाता तो खुद के मृत होने की मिली जानकारी

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज का मतदान शुक्रवार को हो रहा है।इसके साथ...

भगवान कृष्ण का जिक्र कर पीएम मोदी ने अखिलेश यादव और तेजस्वी से पूछे सवाल

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषणों में धार्मिक भावनाओं को उभाड़ने और उसके...

पाकिस्तान में विदेशी भी सुरक्षित नहीं,जापानियों पर हुए आत्मघाती हमले में 2 की मौत

पाकिस्तान में अक्सर आतंकी घटनाएं होते रहती है। इन आतंकी घटनाओं में न सिर्फ...