Homeदेशतेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जीतते...

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जीतते ही बदल देंगे संविधान

Published on

चुनाव में कौन सा मुद्दा,कौन सा स्लोगन कब प्रभावी होकर जीत दिला दे, कहना मुश्किल है।ऐसे में किसी राजनीतिक दल के पास जैसे ही कोई मुद्दा या स्लोगन आता है,वह उसका राजनीतिक लाभ लेने में जुट जाता है।इसी क्रम में विपक्षी राजनीतिक दल के हाथ बीजेपी के विरुद्ध एक बड़ा मुद्दा आया है।यह मुद्दा है बीजेपी द्वारा जितने पर मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार के बनते ही संविधान को बदलने वाला मुद्दा।भले ही पीएम मोदी उसका खंडन कर चुके हैं,लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संविधान बदलने वाले मुद्दा को लेकर लगातार बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं।तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। इस बार तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी का लक्ष्य आरक्षण को खत्म करना है, इसलिए बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री की मौजूदगी में संविधान को बदलने की बात की जा रही है।कार्यकर्ता कहने लगे हैं कि कि अगर संविधान बदलना है तो फिर एक बार मोदी सरकार को लाना होना।तेजस्वी यादव ने बीजेपी को आडे़ हाथ लिया है।

देश की सबसे पवित्र किताब है संविधान

तेजस्वी यादव ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान देश की सबसे पवित्र किताब है। प्रधानमंत्री जी उन नेताओं पर कार्रवाई करने के बजाय उनके लिए वोट मांग रहे हैं। अगर कोई संविधान बदलने की बात करता है, तो समझ लीजिये कि वह आपके अधिकारों का हनन करना चाहता है।संविधान बदलने पर ये वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित और गरीब वर्ग के लोगों का आरक्षण खत्म कर देंगे। संविधान बदलने पर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं, नौकरियों एवं छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलेगा। बीजेपी के लोगों की मंशा ठीक नहीं है।10 वर्षों में इन्होंने महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी का अंधेरा पहले ही फैला रखा है और अब संविधान बदलने का संकल्प ले रहे हैं।तेजस्वी यादव ने कहा कि आपसी भेदभाव भूलकर तथा एकजुट होकर बीजेपी को हराना होगा। बीजेपी का हारना अब देश की जरूरत है, अन्यथा ये लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर देंगे।

पहले भी भाजपा पर साधते रहे हैं निशाना

इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मुद्दे पर भाजपा को निशाने पर लिया था। उन्होंने लिखा था कि बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेम कुमार एवं बिहार बीजेपी के वरिष्ठतम नेता की उपस्थिति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता संविधान बदलने की क़समें खा रहे है।तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि, कोई माई का लाल ऐसा नहीं है जो बाबा साहेब के संविधान को बदल दे।उन्होंने आगे कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव सहित दलित, वंचित, उपेक्षित और आदिवासियों से घृणा करने वाले बीजेपी के लोग एक ख़तरनाक साजिश के तहत संविधान बदलने के साथ-साथ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों, नौकरियों, शिक्षा और आरक्षण को समाप्त करना चाहते है।जागो देशवासियों जागो! वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि संविधान में कांग्रेस ने अपने मन से गलत नीतियों को डाला है, जिसे बदलने की जरुरत है।

Latest articles

KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत, प्लेऑफ का रास्ता साफ, दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया

न्यूज डेस्क आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के...

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से किया कई सवाल

आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग...

More like this