Homeदुनियाश्रीराम के जन्मोत्सव में उनका सूर्य तिलक कर धन्य हुए भगवान भास्कर,...

श्रीराम के जन्मोत्सव में उनका सूर्य तिलक कर धन्य हुए भगवान भास्कर, भक्त मंत्रमुग्ध

Published on

 

देश भर में आज भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।इस बार की रामनवमी बहुत ही खास है क्योंकि श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में उनका भव्य मंदिर बनने के बाद यह पहली राम नवमी है।इस खास मौके पर उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं।इस विशेष अवसर को और भी विशेष बनाने के लिए भगवान राम का अद्‌भुत श्रृंगार किया गया।उन्हें नव वस्त्र पहनाए गए। मुकुट भी नया था और सबसे अनोखी बात यह कि भगवान भुवन भास्कर ने उनका सूर्य तिलक किया यानी की कुल पांच मिनट तक भगवान राम के ललाट पर सूर्य की किरणें पड़ती रहीं।

अभिजीत मुहूर्त में हुआ सूर्यतिलक

भगवान राम का सूर्यतिलक अभिजीत मुहूर्त में किया गया। इस सूर्य तिलक को हजारों लोगों ने साक्षात देखा तो लाखों लोग इस अनुपम-अद्‌भुत दृश्य को लाइव मोबाइल, टीवी और लैपटाॅप पर देखा।जब बालक श्रीराम के माथे पर सूर्य की किरणें पड़ीं तो यह महसूस हुआ जैसे आज अयोध्या में राजा राम का राजतिलक हो रहा हो।सूर्य तिलक के इस अद्‌भुत दृश्य को बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से साकार किया गया है और इस कार्य में सीएसआईआर केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की की टीम ने भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान, बैंगलोर के परामर्श से मंदिर की तीसरी मंजिल से गर्भगृह तक सूर्य के प्रकाश को पहुंचाने के लिए एक सिस्टम बनाया। इस सिस्टम के जरिए ही सूर्य की किरणें गर्भगृह तक पहुंचीं और भगवान श्री राम का सूर्य तिलक हुआ।

ऑप्टो-मैकेनिकल सिस्टम से हुआ सूर्य तिलक

सूर्य तिलक की प्रक्रिया ऑप्टो-मैकेनिकल सिस्टम के तहत पूरी की गई । इस प्रक्रिया में चार आईना और चार लेंस का प्रयोग किया गया । दर्पण और लेंस के माध्‍यम से सूर्य की किरणों को गर्भगृह की ओर मोड़ कर पहुंचाया गया। अंतिम लेंस और दर्पण से सूर्य की किरण को पूर्व की ओर मुख किये हुए श्रीराम के माथे तक पहुंचाया गया जिससे उनका सूर्य तिलक हुआ।यह बहुत ही अनोखा दृश्य था, जिसे देखकर भक्त मोहित हो गए।

क्या है अभीजीत मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अभिजीत मुहूर्त प्रत्येक दिन दोपहर होने से लगभग 24 मिनट पहले प्रारम्भ होकर मध्यान्ह के 24 मिनट बाद समाप्त हो जाता है।जैसे अगर दिन में सूर्योदय ठीक 6 बजे होता है तो अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से ठीक 24 मिनट पहले प्रारम्भ होगा और दोपहर 12 बजकर 24 पर समाप्त हो जाएगा. इस मुहूर्त में किया जाने वाला हर कार्य सफल होता है।

12 बजे क्यों हुआ सूर्य तिलक

महर्षि वाल्मीकि के जन्म सर्ग के 18 वें श्लोक के अनुसार भगवान श्री राम का जन्म चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि कोअभिजीत मुहूर्त में हुआ था।अयोध्या स्थित श्री रामजन्मभूमि के पुजारी श्री सत्येन्द्र नाथ जी के अनुसार प्रभु श्री राम का जन्म चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को 12 बजे दिन में हुआ था। आज प्रभु श्री राम के जन्म के उस क्षण के अनुरूप उक्त तिथि एवम मुहूर्त में अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया।

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...