Homeदेशराहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, सूरत कोर्ट में याचिका खारिज, हाईकोर्ट...

राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका, सूरत कोर्ट में याचिका खारिज, हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

सूरत की सेशंस कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज गुरुवार को अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत के फैसले के बाद अब राहुल गांधी के पास हाई कोर्ट जाने का विकल्प बचा हुआ है। वही खबर है कि राहुल गांधी कल शुक्रवार को हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे।गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को निचली अदालत की ओर से दी गई सजा पर रोक लगाने की मांग को लेकर सूरत के सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की थी।

खुद को कानून से ऊपर समझते हैं राहुल गांधी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सूरत के सेशंस कोर्ट की ओर से खारिज की गई याचिका पर कहा है कि हमने हमेशा से कहा है कि राहुल गांधी खुद को कानून से ऊपर समझने लगे हैं। राहुल गांधी की पार्टी के कुछ लोगों ने तो यह भी पूछा कि उन्हें विशेष दर्जा क्यों नहीं मिल रहा है?

सांसद होना दोषसिद्धि को निलंबित करने का आधार नहीं

सूरत की सेशन कोर्ट की ओर से खारिज की गई राहुल गांधी की याचिका पर पूर्णेश मोदी के वकील हर्षित तोलिया ने कहा कि अदालत ने कहा है कि यह कोई और असाधारण मामला नहीं है। शिकायतकर्ता के पास पर्याप्त मामला बनता है ।केवल एक सांसद होना दोशसिद्धि को निलंबित करने का आधार नहीं है। यह भी न्यायाधीशों के द्वारा देखा जाता है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भरोसा करते हुए आरोपी के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों को भी ध्यान में रखा जाता है।

बरकरार रहेगी राहुल गांधी की सजा

मानहानि मामले में राहुल गांधी ने निचली अदालत के खिलाफ 3 अप्रैल को सत्र अदालत का रुख किया था।उनके वकीलों ने 2 आवेदन भी दाखिल किए थे जिनमें एक सजा पर रोक के लिए और दूसरा अपील के निस्तारण तक दोषी ठहराए जाने पर स्थगन के लिए था।बीते 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और 2 साल के कारावास की सजा सुनाई थी। सजा मिलने के एक दिन बाद राहुल को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था।

मोदी सरनेम विवाद मामले में सूरत की सेशन स्पोर्ट्स में राहुल गांधी के केस के खारिज होने के बाद राहुल गांधी को मिली सजा बरकरार रहेगी। सेशंस कोर्ट के जज जस्टिस रॉबिन मोगेरा ने आज गुरुवार को अपना फैसला सुनाया।उन्होंने राहुल गांधी को मिलने वाले 2 साल की सजा में कोई राहत नहीं दी है। अब राहुल गांधी को अपना पक्ष लेकर गुजरात हाईकोर्ट में जाना होगा।

 

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...