बीरेंद्र कुमार झा
हजारीबाग जिले से एक दुखद घटना की खबर सामने आई है।इचाक थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल पार्क के सालपर्न जंगल से सटे लोटवा डैम में 7 बच्चे डूब गए, जिसमें से एक को सुरक्षित बचा लिया गया है।इसका नाम सानू कुमार है।अब तक पांच बच्चों का शव बराबर कर लिया गया है ,जबकि एक बच्चे का पता नहीं चल पाया है। इस घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है ,और बच्चों की तलाश की जा रही है बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे हजारीबाग शहर से लोटवा डैम घूमने आए थे और डैम में नहाने के लिए उतरे थे, जिस दौरान यह हादसा हो गया।
नहाने के दौरान हुआ हादसा
जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने बताया कि ये सभी छात्र माउंट एगमोंड स्कूल हजारीबाग के छात्र थे।सभी छात्र तीन बाइक पर सवार होकर लोटवा़ डैम घूमने के लिए आए हुए थे। सबसे पहले दो बच्चे नहाने के लिए डैम में उतरे और स्नान करने लगे।थोड़ी देर बाद जब ये दोनों बच्चे डूबने लगे तो बचाओ- बचाओ चिल्लाने लगे ।इस आवाज को सुन बांकी बचे बच्चे भी अपने डूबते साथियों को बचाने के लिए डैम में कूद गए और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर उनकी भी मौत हो गई।फिलहाल गोताखोरों को सूचना दे दी गई है। प्रशासन के लोग भी यहां मौजूद हैं और वहां तलाश कार्य जारी है।
मुखिया ने बताया
इचाक के मुखिया रंजीत कुमार मेहता ने बताया कि वह अपने होटल के पास बैठे हुए थे ,इतने में ही तीन बाइक पर सवार सभी छात्र वहां पहुंचे। सभी बच्चों के पास स्कूल बैग था।सभी बच्चे स्कूल ड्रेस में ही थे।इसके बाद बच्चों ने पास के दुकान से कुछ खाने के लिए सामान खरीदे और डैम की ओर बढ़ गए। थोड़ी देर के बाद यह सूचना मिली कि सभी बच्चे डैम में डूब गए हैं ।
डूबने वाले बच्चों का नाम
लोटवा डैम में डूब कर मरने वाले बच्चों में 1 प्रवीण यादव ,पिता द्वारिका यादव 2 शिवसागर ,पिता शंकर रजक 3 मयंक सिंह ,पिता अशोक सिंह 4 रजनीश पांडे पिता राजीव पांडे 5 ईशान सिंह ,पिता मुकेश सिंह और 6 सुमित कुमार पिता विजय साहू शामिल है।