Homeटेक्नोलॉजीसुनीता विलियम्स के बिना ही धरती पर लौटा स्टारलाइनर यान, न्‍यू मैक्सिको...

सुनीता विलियम्स के बिना ही धरती पर लौटा स्टारलाइनर यान, न्‍यू मैक्सिको में हुई लैंडिंग

Published on

न्यूज डेस्क
नासा के एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ले जाने वाला बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट अब पृथ्वी पर सुरक्षित रूप से वापस आ गया है। जून के पहले हफ्ते में यह स्पेसक्राफ्ट सुनीता और बुच को अंतरिक्ष में ले गया था, लेकिन उसमें तकनीकी समस्याएं आ गई थीं, जिससे दोनों एस्ट्रोनॉट्स पृथ्वी पर वापस नहीं आ पाए थे। अब, तकनीकी समस्याओं का समाधान हो चुका है और स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के पृथ्वी पर लैंड कर चुका है।

बता दें कि अंतरिक्ष यान में आई समस्या के चलते यह दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के बगैर ही धरती पर लैंडिंग हुई है। इसका मतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुरी विल्मोर को अभी पांच से छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन पर ही बिताने होंगे। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को फरवरी 2025 में स्पेसएक्स क्रू-9 से वापस लाने की योजना है। बता दें कि स्पेसक्राफ्ट की न्यू मेक्सिकों के व्हाइट सैंड स्पेस हार्बर में लैंडिंग हुई है।

नासा ने स्टारलाइनर को बनाने वाली कंपनी बोइंग के साथ मिलकर फैसला किया कि वह स्टारलाइनर से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस नहीं लाएंगे। हालांकि बोइंग को अपने स्पेसक्राफ्ट पर भरोसा था कि यह सुरक्षित वापसी में सक्षम है, लेकिन नासा ने इसके जरिए अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को ‘रिस्की’ माना था। आखिरकार 3 महीने बाद बोइंग का स्टारलाइनर धरती पर सुरक्षित लैंडिंग करने में कामयाब रहा।

ज्ञात हो कि यह अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली उड़ान थी। जिस मिशन पर सुनीता और बैरी हैं वो नासा का व्यावसायिक क्रू कार्यक्रम का हिस्सा है। दरअसल, नासा का लक्ष्य है कि वह अमेरिका के निजी उद्योग के साथ साझेदारी में अमेरिका से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक सुरक्षित, विश्वसनीय और कम लागत के मानव मिशन भेजे।

अंतरिक्ष स्टेशन के लिए स्टारलाइनर की उड़ान के दौरान, अंतरिक्ष यान के कुछ थ्रस्टर्स ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। थ्रस्टर्स’ आमतौर पर कम फोर्स वाले रॉकेट मोटर्स को कहा जाता है। थ्रस्टर्स के कमजोर प्रदर्शन के अलावा स्टारलाइनर के हीलियम सिस्टम में कई लीक भी देखे गए। तब से, नासा और बोइंग ने अंतरिक्ष यान के बारे में अधिक जानने के लिए काफी समय लिया है। दोनों जमीनी परीक्षण और व्यापक डेटा विश्लेषण के जरिए ये जानकारी जुटा रहे हैं।

नासा के अनुसार, दोनों यात्री अंतरिक्ष स्टेशन पर सुरक्षित हैं। वे अभियान 71 के चालक दल के साथ मिलकर शोध और स्टेशन रखरखाव का काम कर रहे हैं। वे स्टारलाइनर परीक्षण और तकनीकी बैठकों में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। बैरी और सुनीता फरवरी 2025 के अंत तक स्टेशन पर रहेंगे। नासा एजेंसी के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन की फिर से योजना बना रहा है और सितंबर के अंत में चार के बजाय केवल दो क्रू सदस्यों को लॉन्च करेगा। बैरी और सुनीता क्रू-9 में बाकी दो सदस्यों के साथ पृथ्वी पर वापस आएंगे।

Latest articles

सैफ की सुरक्षा करेगी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी

सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद आज 21 जनवरी को अस्पताल से...

 ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति से हजारों भारतीयों पर गिर सकती है गाज

अमेरिका के नव निर्वार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद और गोपनीयता की शपथ ले...

इंडियन जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! बीसीसीआई को कबूल नहीं

  # pakistan #Host country # the jursey of indian team #New conflict# Champions trophy चैंपियंस...

फिल्म के सेट पर घायल हुए अर्जुन कपूर, अचानक छत गिरने से हुआ हादसा

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी की शूटिंग...

More like this

सैफ की सुरक्षा करेगी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी

सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद आज 21 जनवरी को अस्पताल से...

 ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति से हजारों भारतीयों पर गिर सकती है गाज

अमेरिका के नव निर्वार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद और गोपनीयता की शपथ ले...

इंडियन जर्सी पर पाकिस्तान का नाम! बीसीसीआई को कबूल नहीं

  # pakistan #Host country # the jursey of indian team #New conflict# Champions trophy चैंपियंस...