बीरेंद्र कुमार:ओडिशा में मकर संक्रांति के मेले के दौरान टी ब्रिज पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।ओडिशा में मकर संक्रांति के मेले में भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला कटक जिले के बडांबा-गोपीनाथपुर टी ब्रिज का है। यह टी ब्रिज सिंघनाथ मंदिर को दोनों ओर से कनेक्ट करता है। यहां पर हर साल मकर संक्रांति के दिन मेले का आजोयन किया जाता है। आज भी यहां पर करीब 2 लाख श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। कुछ लोगों ने भगदड़ के दौरान घबराकर ब्रिज से छलांग लगा दी।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर व्यक्त किया खेद
मकर संक्रांति मेले में भगदड़ से हुए इस दुर्घटना के मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महिला की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की। अथागढ़ उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार स्वैन ने बताया है कि शनिवार दोपहर यहां पर करीब 2 लाख लोग मेले में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल थीं। ये लोग यहां मेला देखने के साथ-साथ भगवान सिंघनाथ की पूजा करने के लिए इकट्ठा हुए थे।
घायलों को इलाज के लिए कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में भेजा गया
मेले में घायल हुए लोगों को तुरंत बडांबा के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में भर्ती किया गया। बाद में वहां से कुछ लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया। मौके पर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए 3 प्लाटून को तैनात किया गया है। गौरतलब है कि मकर मेला हर साल महानदी के तट पर मंदिर के पास आयोजित किया जाता है। कटक, खोरधा, पुरी, अंगुल, ढेंकानाल, बौध और नयागढ़ जिलों से आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में मेले के दौरान उमड़ती है।