बीरेंद्र कुमार झा
विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में होगी। ऐसे में जहां एक तरफ सीट बंटवारे पर इस बैठक में क्या राय निकाल कर सामने आता है,इसकी चर्चा तेज है तो वहीं दूसरी तरफ गठबंधन के घटक दलों के कुछ नेताओं के इस बैठक में शामिल नहीं होने की बात पर चर्चा चल रही हैं।
शरद पवार से मिले उद्धव ठाकरे
विपक्षी गठबंधन ‘ इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक से एक दिन पहले शिवसेना (UBT ) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।यह बैठक शरद पवार के सिल्वर ओक आवास पर हुई।बैठक करीब 90 मिनट तक चली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पवार गुट के प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत हुई।
सीटों के तालमेल चुनाव अभियान कार्यक्रम, और जनसभाओं पर चर्चा संभव
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस की 14 सदस्यीय समन्वय समिति की बुधवार को पहली बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति, सीटों के तालमेल ,चुनाव अभियान कार्यक्रम और जनसभाओं पर चर्चा होने की संभावना है।यह बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर होगी।
जनसभाओं के कार्यक्रम तय करने पर केंद्रित होगी पहली बैठक
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में आगे की रणनीति और चुनाव अभियान कार्यक्रमों के अलावा सीटों के तालमेल पर भी चर्चा संभव है ।राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने बताया की समन्वय समिति की पहली बैठक आगे के चुनाव अभियान और जनसभाओं के कार्यक्रम तय करने पर केंद्रित होगी। अगले लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन का गठन किया है ।
‘ इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था।यह समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी। इस समिति के एक सदस्य तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के इस बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है,क्योंकि परिवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन जारी कर 13 सितंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाया है
अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक पर पोस्ट कर कहा था कि इंडिया गठबंधन की समन्वयी समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है।मैं भी इस समिति का सदस्य हूं, लेकिन ईडी ने जानबूझकर कर इसी दिन मुझे पेश होने के लिए कहा है।शरद पवार और अभिषेक बनर्जी के अलावा समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू (डीएमके) ,हेमंत सोरेन (जेएमएम), संजय राउत (शिवसेना,यूबीटी), तेजस्वी यादव (आरजेडी), राघव चड्ढा (आप),जावेद अली खान ( एसपी), ललन सिंह (जेडीयू), डी राजा (सीपीआई), उमर अब्दुल्ला (एनसी) , महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) और सीपीएम के एक नेता शामिल है ।