Homeदेशअभिव्यक्ति मर्यादा के दायरे में हो: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

अभिव्यक्ति मर्यादा के दायरे में हो: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ की नकल उतारने और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इस घटना का वीडियो बनाए जाने का मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। यहां तक की भारत की सर्वोच्च पदधारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस पर संज्ञान लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति की नकल उतारे जाने पर कहा है कि जिस तरह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अपमानित किया गया है, उससे में बेहद निराश हूं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी जताई है।

निर्वाचित जनप्रतिनिधि विचार रखने को स्वतंत्र,लेकिन मर्यादा का हो पालन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर डाले अपने पोस्ट में लिखा है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति मर्यादा के दायरे में होनी चाहिए। कल्याण बनर्जी जिस वक्त उपराष्ट्रपति की नकल उतार रहे थे, उस वक्त वहां कई सांसद मौजूद थे ,यहां तक की कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे और घटना का वीडियो बना रहे थे ।

पीएम मोदी ने की उपराष्ट्रपति से मिमिक्री मामले में की बात

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मंगलवार को संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। इस संबंध में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने फोन कर इस घृणित घटना को लेकर दुख जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि वह भी 20 सालों से इस तरह का अपमान झेल रहे हैं।

एनडीए नेता ने सदन में किया विरोध

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के अपमान पर इंडिया गठबंधन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। एनडीए के संसद उपराष्ट्रपति के सम्मान और टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।धनखड़ के सम्मान में एनडीए के सदस्य राज्यसभा की कार्यवाही में 1 घंटे तक खड़े रहें। एनडीए के नेताओं कहना है कि विपक्ष की ओर से संवैधानिक पद का घोर अपमान किया गया है। उनका कहना है की पहली बार किसी जाट समाज के नेता और किसान पुत्र को यह संवैधानिक पद मिला है। इसका विपक्ष के नेताओं ने अपमान किया है।

किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं

मिमिक्री के मामले को तूल पकड़ता देख तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी है।उन्होंने कहा धनखड़ मुझसे वरिष्ठ हैं। मेरा इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था।मेरे मन में सभापति के लिए बहुत सम्मान भी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मुद्दे पर उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। उनका कहना है की मिमिक्री एक कला है और उन्होंने कल का प्रदर्शन किया है।

सात जन्मों तक दुश्मनी नहीं भूलते

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री और राहुल गांधी द्वारा इसकी वीडियोग्राफी से जाट समुदाय के लोग भी खासे आहत हैं।दिल्ली के जाट नेताओं का कहना है कि इस घटना के लिए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी दोनों सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, वरना आगामी चुनाव में हम सबको सबक सिखा देंगे। दिल्ली के जाट नेताओं ने कहा की जल्दी माफी नहीं मांगी जाने की स्थिति में हम अपने समुदाय के अन्य खाप नेताओं को साथ लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन भी चलाएंगे।

राहुल गांधी ने दी मामले पर प्रतिक्रिया

उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ की तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा मिमिक्री किए जाने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।उन्होंने बताया कि उन्होंने जो वीडियो रिकॉर्ड किया था, वह उनके फोन में है। इसके साथ ही कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों को सदन से सस्पेंड किए जाने को लेकर उन्होंने मीडिया पर निशाना साधा है राहुल ने दो टूक कहा है कि हमारे 150 सांसदों को सदन से बाहर फेंक दिया गया,लेकिन मीडिया में उसे पर कोई चर्चा नहीं हो रही है, मीडिया सिर्फ एक छोटी सी मिमिक्री मामले को तूल दे रही है।

 

Latest articles

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

More like this

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...