Homeदेशइंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सपा और राजद ने रखी शर्त...

इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सपा और राजद ने रखी शर्त ,कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें

Published on

न्यूज़ डेस्क
इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर तैयारी तो शुरू हो गई है लेकिन जिस तरह की बातें बिहार और यूपी से सामने आ रही है उससे साफ़ है कि इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की मुश्किलें ाब्ध सकती है। बिहार और यूपी में कांग्रेस को कम से कम सीटें देने की खबरे आ रही है।

राजद ने जहाँ बिहार में कांग्रेस को सिर्फ चार सीटें देने की बात कही है वही यूपी में सपा कांग्रेस को सिर्फ आठ सीटें देने की बात कही है। अगर दोनों राज्यों में कांग्रेस को सिर्फ 12 सीटें ही मिलती है तो कांग्रेस की आगामी राजनीति पर असर पडेगा। लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि क्या कांग्रेस इन सीटों पर संतोष कर पाएगी ?

जानकारी के मुताबिक बिहार में आरजेडी ने कांग्रेस से कहा है कि वे सहयोगी दलों को केवल 6 सीटें दे सकते हैं। आरजेडी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। आरजेडी का कहना है कि वह सीपीआई एमएल और सीपीआई के लिए 2 और कांग्रेस के लिए 4 सीटें छोड़ सकती है।

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से कहा है कि वे उन्हें केवल 8 सीटें दे सकती है। इन आठ सीटों में बनारस, लखनऊ जैसी सीटें शामिल हैं, जहां एसपी की मौजूदगी ज्यादा नहीं है। इन सबसे अलग कांग्रेस दोनों राज्यों में सहयोगियों से अधिक सीटों की उम्मीद कर रही है और बातचीत के लिए और अधिक प्रयास कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक बिहार में कांग्रेस आठ सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जबकि यूपी में करीब दो दर्जन सीट की मांग कांग्रेस कर रही है।

कांग्रेस की परेशानी सिर्फ इन दोनों राज्यों तक ही नहीं है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 में से करीब 2 सीट ही ऑफर कर सकती है। हालांकि कांग्रेस की नजर गठबंधन की स्थिति में 6-8 सीटों पर है। सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल ने अपने प्रस्ताव के बारे में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को बता दिया है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आप में तकरार चल रही है। आम आदमी पार्टी यहां लोकसभा की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। वह कांग्रेस को एक भी सीट देने के मूड में नहीं है। इसे लेकर दोनों दलों के नेताओं की ओर से कई बार बयानबाजी की जा चुकी है।

हालांकि पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस जयदा से ज्याद सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है। पंजाब में अभी कांग्रेस के साथ सांसद हैं। ऐसे में बातचीत सही तरीके से होती है तो सीटों का बंटवारा कांग्रेस और आप के बीच हो सकता है लेकिन आप अभी नहीं चाहती कि कांग्रेस को कोई सीट दे। जानकार कह रहे हैं कि अगर गठबंधन के भीतर यही हाल रहा तो गठबंधन का आगे बढ़ना कठिन हो सकता है।

Latest articles

नड्डा के आवास पर अमित शाह के साथ एनडीए नेताओं की हुई बैठक

एनडीए के नेताओं ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...

कांग्रेस के अधिवेशन में भारत के नक्शे से अक्साई चिन और पीओके गायब

कर्नाटक के बेलगाम में आज यानि गुरुवार को कांग्रेस ऐतिहासिक अधिवेशन करने जा रही...

विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सैम कोंस्टस के साथ मैदान पर...

सूरज बड़जात्या की फिल्म से सलमान खान का पत्ता साफ,आयुष्मान खुराना होंगे नए ‘प्रेम’

‘हम आपके हैं कौन’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘विवाह’ जैसी पारिवारिक ड्रामा फिल्में बनाने...

More like this

नड्डा के आवास पर अमित शाह के साथ एनडीए नेताओं की हुई बैठक

एनडीए के नेताओं ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...

कांग्रेस के अधिवेशन में भारत के नक्शे से अक्साई चिन और पीओके गायब

कर्नाटक के बेलगाम में आज यानि गुरुवार को कांग्रेस ऐतिहासिक अधिवेशन करने जा रही...

विराट कोहली पर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया जुर्माना

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सैम कोंस्टस के साथ मैदान पर...