Homeदेशझारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का छलका दर्द, बोले पार्टी में...

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का छलका दर्द, बोले पार्टी में मेरा अपमान हुआ

Published on

झारखंड में अब विधान सभा चुना होने में गिनती के दिन बचे हैं।भले ही चुनाव आयोग ने जम्मू और कश्मीर तथा हरियाणा के साथ चुनाव की अधिघोषणा जारी नहीं किया,लेकिन चुनाव आयोग जल्दी ही यहां भी चुनाव की अधिघोषणा जारी कर सकता है।ऐसे में यहां का राजनीतिक माहौल अभी से ही तेजी से गरमाने लगा है। झारखंड के इस सियासी तपिश के बीच पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।हालांकि अपनी वर्तमान पार्टी में शिबू सोरेन को निष्क्रिय कर हेमंत सोरेन द्वारा पार्टी में कब्जा जमा लिए जाने और पार्टी में मनमानी करने के अलावा उन्होंने कुछ नही व्यक्त किया है,लेकिन इसके बावजूद बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और जेएमएम के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में चंपई सोरेन को लेकर तलवारें तन गई है, ताकि इसके सहारे विधान सभा चुनाव में अपना परचम लहरा सके।

हेमंत सोरेन के जेल से निकलने के बाद उनके द्वारा इन्हें मुख्यमंत्री पद से बे- आबरु कर हटा देने की घटनाओं से उपजी पीड़ा को वे तब से ही दबाए जा रहे थे,लेकिन लगता है की या तो उनकी पीड़ा असह्य हो गई या फिर कोई उनकी इस पीड़ा को सहलाने वाला मिल गया।लिहाजा उनका यह दर्द सोशल मीडिया पर छलकने लगा है।

हेमंत सोरेन की दादागिरी को लेकर वर्तमान घटना के सम्बंध में उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है, लेकिन उन्हें बैठक का एजेंडा तक नहीं बताया गया था। बैठक के दौरान उनसे इस्तीफा मांगा गया।उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया, लेकिन आत्म-सम्मान पर लगी चोट से वे भावुक थे।क्या लोकतंत्र में इससे अपमानजनक और कुछ हो सकता है कि एक मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को कोई अन्य व्यक्ति रद्द करवा दे? अपमान का यह कड़वा घूंट उन्होंने पीया। आत्म-सम्मान पर लगी चोट को अपनी पार्टी में वे किसे दिखाते? लिहाजा उन्होंने अपनी पार्टी,विपक्षी पार्टी और आमजन सबको दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर जारी कर दिया।उन्होंने लिखा

जोहार साथियों,
आज समाचार देखने के बाद आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोल्हान के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक, मैंने हमेशा जन-सरोकार की राजनीति की है।

राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, गरीबों, मजदूरों, छात्रों एवं पिछड़े तबके के लोगों को उनका अधिकार दिलवाने का प्रयास करता रहा हूं। किसी भी पद पर रहा अथवा नहीं, लेकिन हर पल जनता के लिए उपलब्ध रहा।उन लोगों के मुद्दे उठाता रहा, जिन्होंने झारखंड राज्य के साथ अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे।

इसी बीच 31 जनवरी को एक अभूतपूर्व घटनाक्रम के बाद इंडिया गठबंधन ने मुझे झारखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की सेवा करने के लिए चुना।अपने कार्यकाल के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन (3 जुलाई) तक मैंने पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ राज्य के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस दौरान हमने जनहित में कई फैसले लिए और हमेशा की तरह हर किसी के लिए सदैव उपलब्ध रहा। बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, छात्रों एवं समाज के हर तबके तथा राज्य के हर व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए हमने जो निर्णय लिए, उसका मूल्यांकन राज्य की जनता करेगी।
जब सत्ता मिली, तब बाबा तिलका मांझी, भगवान बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हो जैसे वीरों को नमन कर राज्य की सेवा करने का संकल्प लिया था। झारखंड का बच्चा-बच्चा जनता है कि अपने कार्यकाल के दौरान मैंने कभी भी किसी के साथ ना गलत किया, ना होने दिया।

इसी बीच हूल दिवस के अगले दिन मुझे पता चला कि अगले दो दिनों के मेरे सभी कार्यक्रमों को पार्टी नेतृत्व द्वारा स्थगित करवा दिया गया है। इसमें एक सार्वजनिक कार्यक्रम दुमका में था, जबकि दूसरा कार्यक्रम पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने का था।पूछने पर पता चला कि गठबंधन द्वारा 3 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, तब तक आप सीएम के तौर पर किसी कार्यक्रम में नहीं जा सकते।

क्या लोकतंत्र में इस से अपमानजनक और कुछ हो सकता है कि एक मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को कोई अन्य व्यक्ति रद्द करवा दे? अपमान का यह कड़वा घूंट पीने के बावजूद मैंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण सुबह है, जबकि दोपहर में विधायक दल की बैठक होगी, तो वहां से होते हुए मैं उसमें शामिल हो जाऊंगा। लेकिन उधर से साफ इंकार कर दिया गया।

पिछले चार दशकों के अपने बेदाग राजनैतिक सफर में मैं पहली बार भीतर से टूट गया।समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं।दो दिन तक चुपचाप बैठ कर आत्म-मंथन करता रहा। पूरे घटनाक्रम में अपनी गलती तलाशता रहा। सत्ता का लोभ रत्ती भर भी नहीं था, लेकिन आत्म-सम्मान पर लगी इस चोट को मैं किसे दिखाता? अपनों द्वारा दिए गए दर्द को कहां जाहिर करता?

जब वर्षों से पार्टी की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो रही है और एकतरफा आदेश पारित किए जाते हैं, तो फिर किसके पास जाकर अपनी तकलीफ बताता? इस पार्टी में मेरी गिनती वरिष्ठ सदस्यों में होती है, बाकी लोग जूनियर हैं और मुझ से सीनियर सुप्रीमो जो हैं, वे अब स्वास्थ्य की वजह से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, फिर मेरे पास क्या विकल्प था? अगर वे सक्रिय होते, तो शायद अलग हालात होते।

कहने को तो विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है, लेकिन मुझे बैठक का एजेंडा तक नहीं बताया गया था। बैठक के दौरान मुझसे इस्तीफा मांगा गया। मैं आश्चर्यचकित था, लेकिन मुझे सत्ता का मोह नहीं था, इसलिए मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया, लेकिन आत्म-सम्मान पर लगी चोट से दिल भावुक था।

पिछले तीन दिनों से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था। मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है। कोई अस्तित्व ही नहीं है। जिस पार्टी के लिए हमने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस बीच कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता।इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने के लिए मजबूर हो गया।

मैंने भारी मन से विधायक दल की उसी बैठक में कहा था कि आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है । इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे। पहला, राजनीति से संन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना।उस दिन से लेकर आज तक तथा आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों तक इस सफर में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं।

एक बात और, यह मेरा निजी संघर्ष है। इसलिए इसमें पार्टी के किसी सदस्य को शामिल करने अथवा संगठन को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं है।जिस पार्टी को हमने अपने खून-पसीने से सींचा है, उसका नुकसान करने के बारे में तो कभी सोच भी नहीं सकते, लेकिन हालात ऐसे बना दिए गए हैं कि…

आपका,
चम्पाई सोरेन

Latest articles

आधार कार्ड को लेकर असम की बीजेपी सरकार पर जदयू ने साधा निशाना

न्यूज़ डेस्क जदयू ने एक बार फिर से असम की बीजेपी सरकर पर निशाना...

मणिपुर में सितंबर महीने की शुरुआत से ही हिंसा का दौर जारी ,बीती रात पांच लोगों की मौत !

न्यूज़ डेस्क मणिपुर फिर से जलने लगा है। मणिपुर की सरकार हमेशा यही कहती है...

हरियाणा चुनाव में बीजेपी को झटका ,मशहूर गायक कन्हैया मित्तल बीजेपी छोड़कर जायेंगे कांग्रेस के साथ 

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी को लगातार झटका लगता जा रहा...

कोलकाता रेप -मर्डर केस : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा ,पार्टी रुख पर जताई नाराजगी !

न्यूज़ डेस्क कोलकाता आरजी मेडिकल कॉलेज रेप और हत्या काण्ड के खिलाफ टीएमसी राज्यसभा सांसद...

More like this

आधार कार्ड को लेकर असम की बीजेपी सरकार पर जदयू ने साधा निशाना

न्यूज़ डेस्क जदयू ने एक बार फिर से असम की बीजेपी सरकर पर निशाना...

मणिपुर में सितंबर महीने की शुरुआत से ही हिंसा का दौर जारी ,बीती रात पांच लोगों की मौत !

न्यूज़ डेस्क मणिपुर फिर से जलने लगा है। मणिपुर की सरकार हमेशा यही कहती है...

हरियाणा चुनाव में बीजेपी को झटका ,मशहूर गायक कन्हैया मित्तल बीजेपी छोड़कर जायेंगे कांग्रेस के साथ 

न्यूज़ डेस्क हरियाणा चुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी को लगातार झटका लगता जा रहा...