पटना (बीरेंद्र कुमार):सारण जिले के मसरख, इसुआपुर अमनौर तथा मढ़ौरा में 23 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। कहा जाता है कि इन सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। सिविल सर्जन सागर दुलाल सिन्हा ने 16 मृतकों के पोस्टमार्टम करने तथा 13 बीमार लोगों के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किए जाने की बात कही है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद से प्रशासनिक महाकमा में काफी खलबली मच गई है। डीएम और एसपी ने मसरख इसुआपुर में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की। इस घटना के विरोध में मसरख बाजार में आक्रोशित लोगों ने लगभग 4 घंटे तक दोनों एनएच को जाम कर दिया। हालांकि प्रशासन ने बाद में लोगों को समझा-बुझाकर इस जाम को खत्म करवा दिया।
मंगलवार की रात मसरख और इसुआपुर में पी थी शराब
मृतकों के परिजनों ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि मंगलवार देर रात से ही इन लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद एक-एक कर पीड़ितों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया। मृतक हरेंद्र राम की पत्नी सीता देवी ने कहा कि बीमार होने से पहले उसके पति ने बताया कि मसरख के चिमनी के पीछे शराब बेची जा रही थी। वहां से ही उसके पति और उसके कुछ साथियों ने शराब खरीद कर पी थी। रात 12:00 बजे पेट में दर्द होने के बाद पीड़ित ने कही जिसके बाद स्थिति बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया। इस मामले में पुलिस शराब बेचने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मामला छिपाने के कारण बढ़ा मौत का आंकड़ा
4 प्रखंडों में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ने के संबंध में वरीय पदाधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि अधिकतर लोगों की मौत शराब सेवन करने वाले व्यक्ति के अपने परिजनों से जानकारी छिपाए जाने के कारण हुई है। सिविल सर्जन ने इस बात को स्वीकार किया है कि शराब के सेवन के 15 से 16 घंटे बाद तक प्रशासन के निर्देश पर आशा कार्यकर्ता व अन्य सर्वेक्षण दल के सदस्य जब बीमार लोगों के घर पहुंचते थे तो काफी पूछताछ के बाद परिजन इसकी सूचना देते थे इससे बीमार लोगों को सदर अस्पताल लाने में विलंब हुआ और समय पर इलाज नहीं होने से मौत का आंकड़ा बढ़ता चला गया।
मृतकों में 25 से 45 वर्ष के लोग शामिल
मसरख इसुआपुर मढ़ौरा व अमनौर में मरने वाले लोगों में अधिकतर युवा वर्ग के हैं। कुल मृतकों में 14 सिर्फ मसरख थाना क्षेत्र के हैं, जबकि पांच इसुआपुर के हैं ,वही तीन अमनौर थाना के बताए जाते हैं। एक मृतक विक्की महत्त्व मढ़ौरा थाना क्षेत्र का है। सभी की आंखों की रोशनी जाने की बात भी इलाज के दौरान सामने आई।
क्या कहते हैं डीएम?
सारण के डीएम राजेश मीणा ने कहा कि संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत का कारण क्या है? प्रशासन के द्वारा मसरख इसुआपुर में लोगों से पूछताछ कर परिजनों से जानकारी लेने के बाद घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।अब तक 16 लोगों की मौत का 13 लोगों के इलाज होने की सूचना मिली है। वही सर्वेक्षण दल के माध्यम से बीमार लोगों का सर्वेक्षण कराकर इलाज की भी व्यवस्था की गई है।