आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने 20 जून को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 10.7 करोड़ रुपये कमाए। फैंस को उम्मीद थी कि वीकेंड की वजह से फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन बढ़ेगा, लेकिन किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि इतना ज्यादा बढ़ेगा कि रिकॉर्ड बन जाएगा।
चलिए जानते हैं कि आमिर खान की फिल्म ने दूसरे दिन ऐसा क्या कमाल कर दिया है कि साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ तक का रिकॉर्ड भी खतरे में आ गया है।
‘सितारे जमीन पर’ ने पहले दिन सैक्निल्क के मुताबिक, 10.7 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 88.79 प्रतिशत उछाल के साथ 20.2 करोड़ रुपये बटोर लिए.
इसी साल रिलीज हुई और 600 करोड़ के ऊपर कमाई करने वाली विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ भी ऐसा नहीं कर पाई थी। इस फिल्म को पहले दिन 31 करोड़ की ओपनिंग तो मिली थी, लेकिन दूसरे दिन 19.35 प्रतिशत के इजाफे के साथ 37 करोड़ ही कमाई पाई,जबकि आमिर इससे कहीं आगे निकल गए।
पहले और दूसरे दिन की कमाई के बीच का अंतर देखें तो इस साल रिलीज हुई रेड 2, स्काई फोर्स, सिकंदर और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों की सेकेंड डे कमाई में इतना बड़ा उछाल नहीं देखने को मिला।जैसे स्काई फोर्स ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये कमाने के बाद, दूसरे दिन 79.59 प्रतिशत उछाल के साथ 22 करोड़ कमाए।
तो वहीं, रेड 2 की कमाई में पहले दिन (19.25 करोड़) के बाद दूसरे दिन 37.6 प्रतिशत कमी के साथ सिर्फ 12 करोड़ रुपये ही कमाए ।हाउसफुल 5 ने भी पहले दिन 24 करोड़ कमाने के बाद दूसरे दिन सिर्फ 31 करोड़ ही कमाई और इसकी कमाई में अंतर 29.17 प्रतिशत ही रहा।
आमिर खान-जेनेलिया डिसूजा की फिल्म को साउथ के डायरेक्टर आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है।फिल्म को प्रोड्यूस करने का जिम्मा भी आमिर खान ने ही उठाया है।फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है और फिल्म दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन कर रही है।