Homeदेशअपना नाम आया तो भड़के केजरीवाल,अमित शाह पर पलटवार

अपना नाम आया तो भड़के केजरीवाल,अमित शाह पर पलटवार

Published on

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक इंटरव्यू के बाद उनपर जोरदार हमला किया है। अपने इंटरव्यू में अमित शाह ने 130वें संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का बचाव किया है। इसी में उन्होंने कहा कि ये कानून होता तो अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया होता। इसी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक ने बीजेपी नेता पर जमकर हमला किया है। केंद्र सरकार ने जो नए विधेयक पेश किए हैं, उसमें 5 साल से अधिक सजा के प्रावधान वाले गंभीर आपराधिक मामलों में 30 दिन तक बेल नहीं मिलने पर पीएम-सीएम तक को हटाने का प्रावधान रखा गया है। आम आदमी पार्टी इस बिल का जोरदार विरोध कर रही है और यहां तक कि इसको लेकर बनने वाली जेपीसी के बायकॉट का भी एलान कर चुकी है।

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि, ‘क्या भ्रष्टाचार के आरोपी या 5 साल से ज्यादा की सजा के प्रावधान वाले आरोपों में मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और यहां तक कि प्रधानमंत्री के लिए भी जेल से सरकार चलाना सही है?’शाह ने यह भी कहा है कि अगर यह कानून रहता तो केजरीवाल को भी इस्तीफा देना पड़ता। इसी पर केजरीवाल ने उनपर जोरदार तरीके से निशाना साधा है। उन्होंने गृहमंत्री को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा है, “जो व्यक्ति गंभीर गुनाहों के मुजरिमों को अपनी पार्टी में शामिल करके उनके सारे केस रफा दफा करके उन्हें मंत्री, उपमुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री बना देता है…..क्या ऐसे मंत्री, प्रधानमंत्री को भी अपना पद छोड़ना चाहिए?उन्होंने आगे लिखा है कि ऐसे व्यक्ति को कितने साल की जेल होनी चाहिए?

यही नहीं ‘आप’ संयोजक ने यहां तक लिखा है कि “अगर किसी पर झूठा केस लगाकर उसे जेल में डाला जाए और बाद में वो दोषमुक्त हो जाए….तो उसपर झूठा केस लगाने वाले मंत्री को कितने साल की जेल होनी चाहिए?दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल 160 दिनों तक मुख्यमंत्री रहते हुए तिहाड़ जेल में रहे थे और अपने पद से इस्तीफा देने के बजाए जेल से ही सरकार चलाई थी। उनकी दलील है कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया गया है।

इस घटना के संदर्भ में अमित शाह ने कहा है कि जब संविधान बना तब संविधान निर्माताओं ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसी शर्मनाक स्थिति भी देखनी पड़ेगी कि कोई सीएम जेल जाएगा, जेल में रहते हुए भी सीएम बना रहेगा।शाह बोले कि ‘जब यह केस हाई कोर्ट में गया और यह दलील दी गई कि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वह जेल में हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि हमें लगता है कि नैतिक आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, लेकिन मौजूदा कानून में ऐसा प्रावधान नहीं है। मेरी पार्टी का मानना है, देश के प्रधानमंत्री का मानना है कि देश का कोई सीएम, मंत्री या पीएम जेल में रहते हुए सरकार नहीं चला सकता।

केंद्र सरकारबके दावों से उलट केजरीवाल का दावा है कि जेल से उनकी 160 दिनों की सरकार दिल्ली की बीजेपी की मौजूदा सरकार बेहतर है। उनका आरोप है कि ‘जब केंद्र ने मुझे झूठे केसों में फंसाने की साजिश रची और मुझे जेल भेज दिया तब मैंने सलाखों के पीछे से 160 दिनों तक सरकार चलाई। पिछले सात महीनों में दिल्ली की बीजेपी सरकार ने शहर को इतना बदहाल कर दिया है कि लोगों को सरकार की जेल के दिन याद आ रहे हैं।’

केजरीवाल के इन आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी जोरदार पलटवार किया है। उनके मुताबिक, ‘कोविड के दौरान हमने घर से काम किया। अब भारत में पहली बार वे वर्क फ्रॉम जेल चाहते हैं। क्या एक मुख्यमंत्री जेल से बैठकें कर सकता है? जन सुनवाई कहां होगी- जेल के कमरों में? अगर कोई इमरजेंसी आ गई तो हम उससे कैसे निपटेंगे?यह नैतिकता और व्यावहारिकता, दोनों ही नजरिए से नाकाम है।’

Latest articles

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

Dream 11 का खेल खत्म, BCCI ने शुरू की नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश

फैंटेसी स्पोटर्स कंपनी ड्रीम 11 अब भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल प्रायोजक नहीं है...

खैरात और कर्ज! सेना के साए में पिसता पाकिस्तान, आधा देश भूखा; विश्व बैंक की रिपोर्ट ने खोली पोल

विश्व बैंक की रिपोर्ट ने पाकिस्तान की सच्चाई उजागर की है।देश की 44.7% आबादी...

भारत में बने एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, सुदर्शन चक्र मिशन का बनेगा हिस्सा

देश की हवाई सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए डीआरडीओ ने इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस...

More like this

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

Dream 11 का खेल खत्म, BCCI ने शुरू की नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश

फैंटेसी स्पोटर्स कंपनी ड्रीम 11 अब भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल प्रायोजक नहीं है...

खैरात और कर्ज! सेना के साए में पिसता पाकिस्तान, आधा देश भूखा; विश्व बैंक की रिपोर्ट ने खोली पोल

विश्व बैंक की रिपोर्ट ने पाकिस्तान की सच्चाई उजागर की है।देश की 44.7% आबादी...