Homeदेशशाहनवाज हुसैन मामला : जब चांदनी हुसैन ने कहा था शाहनवाज ने...

शाहनवाज हुसैन मामला : जब चांदनी हुसैन ने कहा था शाहनवाज ने इन्साफ नहीं दिया

Published on

अखिलेश अखिल
बीजेपी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले शाहनवाज हुसैन आज जिस रेप के आरोप में निशाने पर आये हैं उसकी पहली जानकारी देश को इसी इंटरव्यू के जरिये मिली थी। तब एक महिला ने इस पत्रकार से संपर्क कर आप बीती बतायी थी और कई तरह के डॉक्यूमेंट सौपे थे। कई दिनों तक अध्ययन करने के बाद महिला और शहनवाज के सरोकार को लेकर यह इंटरव्यू लिखा गया था और मीडिया में  काफी चर्चित हुआ था। तब शानवाज ने इस पत्रकार से संपर्क भी साधा था और अपनी कहानी भी बताई थी। यह घटना 2018 की है।

शाहनवाज पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला बिहार की रहने वाली है। वह एक एनजीओ चलाती है। घटना उस समय की है जब हुसैन केंद्र में मंत्री थे और और उसके भाई शाहबाज दलाली का काम करते थे। महिला का शाहबाज से संपर्क हुआ और फिर मामला प्यार मुहब्बत तक पहुँच गया था। शाहबाज के भाई तब शादी शुदा थे और महिला से कहा था कि वह उस महिला के साथ भी शादी करेंगे। बाद में शादी भी हुई और फिर उसे छोड़ दिया गया। जिस वक्त महिला ने इस पत्रकार से मुलाकात की थी उस वक्त तक शाहनवाज के भाई शाहबाज की कहानी ही सामने आयी थी। और इस पूरी कहानी में बीजेपी नेता शाहनवाज की स्वीकृति की बात कही गई थी। बाद में यह भी पता चला कि महिला ने शाहनवाज पर भी बलात्कार का आरोप लगाया है। याद रहे शादी के बाद महिला का नाम चांदनी हुसैन रखा गया था। चांदनी हुसैन से तब जो बात हुई थी उसके सम्पादित अंश यहाँ पेश है –

आपकी मुलाक़ात शाहबाज हुसैन से कैसे हुयी ?
मैं एक एनजीओ से जुडी हूँ। कुछ काम के सिलसिले एक महिला के जरिये ही हमारी मुलाक़ात शाहबाज से हुयी। हमारी मुलाक़ात दिल्ली स्थित पंत रोड पर स्थित शाहनवाज हुसैन के आवास पर हुयी थी। शाहबाज ने कहा था कि मेरा काम वह करा देगा।

फिर क्या हुआ ?
फिर हम लोग काम के सिलसिले में ही लगातार मिलते रहे। वह हमारे गोल मार्केट स्थित घर पर भी आने लगा। मैं भी कई दफा उसके घर गयी। हमारी मुलाकातें बढ़ती गयी। फिर शाहबाज हमसे प्यार जताने लगा। कहने लगा कि वह मुझसे शादी करेगा। मैं उसके झांसे में आ गयी। और इस तरह शादी के नाम पर चार साल तक मेरे साथ बलात्कार करता रहा।

आप खुद कह रही हैं कि आप दोनों शादी को लेकर रजामंद थे फिर बलात्कार कैसे ?
जबतक हम शादी के झांसे में थे तब तक सबकुछ ठीक था। मैंने पूरा साथ दिया था। लेकिन जब मुझे धोखा दिया तब उसे क्या कहा जाए ? उसने मेरा शोषण और बलात्कार ही तो किया।

आपको कब लगा कि शाहबाज आपको धोखा दे रहा है ?
पिछले साल हमने इस पर शादी करने का दबाब कुछ ज्यादा ही डाला। इसके भाई और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन से भी इसकी शिकायत की। उसने कहा कि हम सब ठीक कर देंगे। बिहार चुनाव हो जाने दो हम शादी करा देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैं काफी परेशान हो गयी थी। कई बार शाहनवाज से मिलने के बाद भी जब मेरी शादी नहीं हुयी तब मुझे महिला आयोग और पुलिस में जाना पड़ा।

यानी कि शाहबाज और आपके सम्बन्ध के बारे में शाहनवाज को जानकारी थी ?
हां विल्कुल थी। और आज भी है। शाहनवाज कहते थे कि मुसलमान में चार शादी करने का रिवाज है। सब हो जाएगा। बाद में वह धमकाने भी लगे । कहते थे कि अब ये सारे मामले ख़त्म कर सब भूल जाओ। अगर कुछ करोगी तो उसका कोई लाभ नहीं होगा। कुछ पैसे लेने हो तो ले लो। मैंने इंकार किया। लगा मैं ठगी गयी। मेरी इज्जत बर्बाद हो गयी। मुझे कही का नहीं छोड़ा। और बीजेपी नेता शाहनवाज ने भी हमें न्याय नहीं दिया।

लेकिन आपको शारीरिक सम्बन्ध तो नहीं बनाने चाहिए थे ?
आज मैं लज्जित हूँ। लगा था कि शादी करके मैं खुश रहूंगी। शाहनवाज ने भी तो हिन्दू लड़की के साथ किया है। मैं शाहबाज के प्रेम जाल में फस गयी थी।

आप एक हिन्दू परिवार से आती हैं आपको ये रिस्ता जायज लगा था ?
मैं दिल्ली में ही पढ़ी लिखी हूँ। थोड़ी समझ मुझे भी है। लेकिन तब ऐसा लगा था कि कई हिन्दू लडकियां मुस्लिम के साथ शादी करके रह सकती है तो मई क्यों नहीं। फिर कुछ हालात भी ऐसे ही बन गए थे की हम इसके साथ रहने को तैयार हो गए।

तो फिर आपकी शादी हुयी ?
मैंने दिल्ली महिला आयोग में इसकी शिकायत की थी। आयोग ने पुलिस को पत्र लिखा था। पुलिस के दवाब में यह शादी करने को तैयार हुआ। वही दिल्ली के मंदिर मार्ग के एक पार्क में मौलबी को बुलाया गया। धर्म परिवर्तन किया गया। मेरा नाम चांदनी हुसैन रखा गया और फिर निकाहनामे पर दस्तखत कराया गया। इस दौरान इन लोगों ने मुझे कुछ पीला भी दिया था। फिर हमें अकेला छोड़कर ये सब भाग गए। होश में आने के बाद मैं शाहबाज के जसोला स्थित घर पर गया जहा इसकी पहली पत्नी लामा और शाहबाज की सास और शाहबाज ने हमें मारकर निकाल दिया। लेकिन आपको धर्म परिवर्तन तो नहीं करना चाहिए

मैं इसके पक्ष में नहीं थी। मैंने कहा था कि चार साल से मै तुम्हारे साथ हूँ  फिर धर्म परिवर्तन क्यों ? लेकिन वे लोग नहीं माने। लेकिन जब हमें अपनाने से इंकार कर दिया तब तो मैं कही की नहीं रही। हम तो बर्बाद हो गए।

फिर आगे क्या करेंगी ?
हक़ की लड़ाई तो लड़ूंगी। अपने इज्जत का बदला तो मैं लूंगी। राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक गुहार लगाउंगी। मेरी इज्जत तो वापस नहीं आ सकती लेकिन इसे दंड दिलाऊंगी।

Latest articles

यूपी पॉलिटिक्स : क्या यादव समाज के लोग अब खूंटे से बंधे रहना नहीं चाहते ?

न्यूज़ डेस्क आसन्न लोकसभा चुनाव में सभी दलों की नजर जातीय समीकरण पर टिकी हुई...

संयुक्त राष्ट्र ने कहा- उम्मीद है कि भारत में हर किसी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी

न्यूज़ डेस्क संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें...

आखिर उमा भारती को बीजेपी ने स्टार प्रचारक क्यों नहीं बनाया ?

न्यूज़ डेस्क क्या मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भर्ती...

मुख्तार अंसारी की मौत पर सियासी जंग,अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना 

न्यूज़ डेस्क एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारी  चल रही है  दूसरी तरफ यूपी की...

More like this

यूपी पॉलिटिक्स : क्या यादव समाज के लोग अब खूंटे से बंधे रहना नहीं चाहते ?

न्यूज़ डेस्क आसन्न लोकसभा चुनाव में सभी दलों की नजर जातीय समीकरण पर टिकी हुई...

संयुक्त राष्ट्र ने कहा- उम्मीद है कि भारत में हर किसी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी

न्यूज़ डेस्क संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें...

आखिर उमा भारती को बीजेपी ने स्टार प्रचारक क्यों नहीं बनाया ?

न्यूज़ डेस्क क्या मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भर्ती...