Homeटेक्नोलॉजीरेलवे स्टेशनों पर बनें सेल्फी पॉइंट ,खड़गे भड़क गए !

रेलवे स्टेशनों पर बनें सेल्फी पॉइंट ,खड़गे भड़क गए !

Published on


अखिलेश अखिल
देश के लोगों के पास भले खाने को कुछ भी नहीं हो। भले ही लोग सरकारी पांच किलो अनाज पर इतरा रहे हों लेकिन मोबाइल और सेल्फी आज के लोगो और युवाओं की सबसे बड़ी कमजोरी हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी आज के युवाओं की कमजोरी को अच्छी तरह से जानते हैं। वे विकसित भारत का नारा भी इसीलिए दे रहे हैं कि घर के भीतर की हालत चाहे जैसे भी हो। चाहे हम कर्ज में डूबे ही क्यों न हो लेकिन ऊपर से चकाचक दिखने चाहिए। भारत के ही भोगवादी दार्शनिक चार्वाक ने ही कहा था कि -”यावज्जजीवेत सुखं जीवेत, ऋण कृत्वा घृतं पीबेत। भस्मी भूतस्य देहस्य पुनरागमनं कुत”।यानी ‘जब तक जियो सुख से जियो कर्ज लेकर घी पियो शरीर भस्म हो जाने के बाद वापस नही आता है।‘

कर्ज लेकर घी पीने की यह पंक्ति मशहूर है। सदियो पुराना भोगवादी चार्वाक दर्शन आज आर्थिक नीतियो की नसो मे लहू बनकर दौड़ रहा है। व्यवस्था बिना श्रम के आये धन की दीवानी है। हम अपने तक सीमित सोच व मस्ती में यह भूल चुके है कि इसका असर आने वाले दिनो पर कितना भारी है। आमतौर पर कर्ज की जरुरत तब होती है जब उस काम को करने के लिए जरुरी धन नही हो।

महर्षि वृहस्पताचार्य के काल की मान्यताओ मे भी ऋण निकृष्ट माना जाता था। आदि ग्रंथो में कई ऐसे प्रसंग है जहां पुरखो के कर्ज के भार ने भावी पीढी को संकट में डाला था। लेकिन भौतिक सुख की भूख ने मूल्य आधारित नैतिक परपाटी को बदल दिया है। हमारे नेता सुख दर्शन के अनुगामी बन चुके है। अब कर्ज का धन लज्जा का नही सम्मान का विषय है। सरकारे जनसरोकार के लिए इस विधा को अचूक मानती है। और मौजूदा सच यही है कि भारत 2 लाख पांच हजार करोड़ के विदेशी कर्ज में डूब चूका है और आईएमएफ और वर्ड बैंक ने भारत को चेतावनी भी दे दी है।

ये बाते इसलिए यहाँ प्रासंगिक है कि अब केंद्र सरकार ने हर रेलवे स्टेशनों पर सेल्फी पॉइंट लगाने की योजना बनाई है। इस योजना का लाभ देश के युवाओं और बेरोजगारों को कितना मिलेगा यह तो की मनाही जानता लेकिन इस योजना पर करोडो खर्च होंगे। और यह खर्च केवल दिखावे के नाम पर ही किये जा सकते हैं। इस सेल्फी पॉइंट से किसी का पेट तो नहीं भरेगा ,मनोरंजन जरूर होगा और देश -दुनिया में भारत को विकसित राष्ट्र कहा जाने लगेगा।

अब इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि देश में मनरेगा के लिए फंड नहीं है। बाढ़ और सूखा पीड़ितों की सहायता के लिए फंड नहीं दिए जा रहे हैं लेकिन सेल्फी पॉइंट के लिए करोडो की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आत्ममुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि यह पूरी तरह से करदाताओं के पैसे को बर्बाद कर रहा है।

खड़गे ने एक्स पर लिखा, “मोदी सरकार द्वारा आत्म-मुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं है। रेलवे स्टेशनों पर मोदी जी के 3डी सेल्फी पॉइंट स्थापित करके करदाताओं के पैसे की पूरी तरह से बर्बादी की जा रही है।” उन्होंने कहा कि विपक्ष शासित राज्यों के लिए मनरेगा फंड भी लंबित है। लेकिन सस्ते चुनावी स्टंटों पर उदारतापूर्वक सार्वजनिक धन खर्च किया जा रहा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “इससे पहले, सशस्त्र बलों को मोदी जी के प्रमुख कट-आउट के साथ 822 ऐसे सेल्फी-प्वॉइंट स्थापित करने का आदेश देकर हमारे बहादुर सैनिकों के खून और बलिदान का राजनीतिक उपयोग किया गया था। जबकि मोदी सरकार ने राज्‍यों को सूखा और बाढ़ राहत के लिए सहायता प्रदान नहीं की।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कई प्रकार ए और सी स्टेशनों पर सेल्फी पॉइंट स्थापित करने के लिए मध्य रेलवे द्वारा किए गए खर्च पर अपने दावे के समर्थन में सूचना के अधिकार का जवाब भी संलग्न किया। कांग्रेस ने इससे पहले भारतीय सेना और अन्य सरकारी विभागों के सेल्फी प्वाइंट को लेकर सरकार पर निशाना साधा था।

Latest articles

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...

क्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

अखिलेश अखिल पिछले दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को काटकर एक अलग प्रदेश या...

More like this

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...