बीरेंद्र कुमार
भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों बीएसएफ और बीजीबी ने बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक सेक्टर स्तर की सीमा समन्वय बैठक की। इस बैठक में सीमा पार आवाजाही, तस्करी और घुसपैठ जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। सीमा सुरक्षा बल,(बीएसएफ) के एक अधिकारी यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के बहरामपुर सेक्टर के उप महानिरीक्षक राजेश मिश्रा और बार्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के कुश्तिया सेक्टर के कमांडर उप महानिदेशक इमरात हुसैन ने बैठक में अपने-अपने पक्ष का प्रतिनिधित्व किया।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई वार्ता
दोनों देशों के अधिकारियों के बीच यह बैठक पश्चिम बंगाल फ्रंटियर के गंधिना सीमा चौकी के करीब जीरो प्वांइट पर सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। बैठक के दौरान तस्करी, सीमापार आवाजाही और घुसपैठ सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और दोनों पक्षों ने सौहर्द्रपूर्ण संबंधों को कायम रखते हुए मुद्दों के समाधान की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान दोनों पक्षों ने तस्करी, घुसपैठ व अन्य सीमा अपराधों के खिलाफ मिलकर लड़ने पर सहमति जताई और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में एक-दूसरे को सहयोग एवं खुफिया जानकारी साझा करने पर बल दिया। सीमा संबंधी अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
6-6 महीने पर होती है बैठक
भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा सुरक्षा बल और बीजीबी के बीच बेहद सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। लेकिन इसके बावजूद सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों के आपसी बातचीत के माध्यम से समाधान और आपसी हितों पर चर्चा करने के लिए हर छह महीने में दोनों बलों के बीच विभिन्न स्तर की बैठकें आयोजित की जाती है। इससे पहले नवंबर में बीएसएफ व बीजीबी के बीच 18वां महानिरीक्षक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन (बार्डर को-कार्डिनेशन कांफ्रेंस) कोलकाता में आयोजित हुआ था।