न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज 38 जिलों में मतदान सात बजे से शुरू होगा। इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी का भाग्य आज ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो जाएगा। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी। बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव में न सिर्फ दिग्गजों की साख प्रतिष्ठा पर है, बल्कि चुनावी जीत और हार इन दिग्गजों का सियासी भविष्य भी तय करेगी।
आज जिन जिलों में मतदन होना है उनमे हैं -मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही।
राज्य निर्वाचन आयोग ने वोट डालने के लिए 15 पहचान पत्र तय किए हैं। इनमें से पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य व केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी पहचान पत्र, विभिन्न बैंकों की फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र आदि में से किसी को प्रस्तुत करके मतदान किया जा सकता है।
यदि किसी वोटर के पास चुनाव की पर्ची नहीं पहुंची है, तो मतदाता को इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। वोटर अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। बूथ पर बीएलओ पहले से ही उपलब्ध रहेगा। मतदान कराने में बीएलओ आपका सहयोग करेगा। आपको पहचान के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर जरूर आना होगा। यदि मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है, तो उसे बूथ से बिना मतदान के लौटाया नहीं जाएगा।
हर जिले में महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन बूथ की जिम्मेदारी भी महिला कर्मचारी ही संभालेंगी। यहां पीने के पानी से लेकर बैठने, बच्चों के खेलने और स्तनपान कराने के लिए जगह की व्यवस्था की जाएगी। इन बूथों को एक खास अंदाज में सजाया जाएगा, ताकि लैंगिक समानता और चुनाव में महिलाओं की सहभागिता का संदेश दिया जा सके।


- Advertisement -