Homeदेशएससी /एसटी क्रीमीलेयर : खड़गे ने जताया सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर...

एससी /एसटी क्रीमीलेयर : खड़गे ने जताया सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध

Published on

 न्यूज़ डेस्क 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कृमि लेयर संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के प्रति विरोध जताते हुए कहा कि सरकार को यह निर्णय आते ही इसे संसद के माध्यम से निरस्त करना चाहिए था।उन्होंने बीजेपी  पर आरक्षण खत्म करने के प्रयास का आरोप लगाया और यह भी कहा कि किसी को क्रीमी लेयर के फैसले को मान्यता नहीं देना चाहिए तथा जब तक छुआछूत है, तब तक आरक्षण रहना चाहिए।

खड़गे ने  कहा, ‘‘पिछले दिनों उच्चतम न्यायालय के सात न्यायाधीशों ने एक फैसला दिया है, जिसमें उन्होंने एसी-एसटी वर्ग के लोगों के उप-वर्गीकरण के साथ ही क्रीमी लेयर की भी बात की है। भारत में दलित समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण बाबासाहेब के ‘पूना पैक्ट’ के माध्यम से मिला था। बाद में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी और महात्मा गांधी जी द्वारा आरक्षण नीति को जारी रखा गया।’’

उन्होंने कहा कि राजनीतिक आरक्षण के साथ ही शिक्षा और रोजगार में भी आरक्षण एक जरूरी मुद्दा था, लेकिन अब एससी-एसटी के लोगों को क्रीमी लेयर का कहकर आरक्षण से बाहर निकालना, उनके ऊपर एक बड़ा प्रहार है। 

उन्होंने कहा, ‘‘आज सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपकर सरकारी नौकरी और आरक्षण खत्म किया जा रहा है। एक तरफ देश में लाखों सरकारी नौकरियां हैं, जिनमें भर्तियां नहीं की जा रही हैं, दूसरी तरफ आप क्रीमी लेयर लाकर दलित समाज को कुचल रहे हैं। मैं इसका विरोध करता हूं।’

खड़गे ने कहा, ‘‘जब तक इस देश में छुआछूत है, तब तक आरक्षण रहना चाहिए और रहेगा। उसके लिए हम लड़ते रहेंगे। मेरी अपील है कि सभी मिलकर इस क्रीमी लेयर के फैसले को मान्यता न दें। कर्नाटक में आज भी ऐसे कुछ गांव हैं, जहां लोगों को अंदर आने नहीं दिया जाता। जब तक देश में ऐसी चीजें चल रही हैं, आप आरक्षण खत्म नहीं कर सकते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर राज्य में एसी-एसटी की सूची अलग होती है। इसलिए इस सूची से किसको कितना फायदा होता और किसको नुकसान होता है, इस विषय में हम बारीकी से सोचकर आगे कदम बढ़ाएंगे। इस मुद्दे पर राहुल गांधी जी भी सोच रहे हैं, उन्होंने कई बुद्धिजीवियों को बुलाकर इस विषय में चर्चा भी की है। हम दलितों-वंचितों की हिफाजत के लिए जो भी कर सकते हैं, वह करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज आरक्षण होते हुए भी उच्च न्यायालयों में दलित समाज के लोग नहीं हैं, उच्चतम न्यायालय में भी नाम मात्र के लोग हैं। वहीं, अफसरों के बड़े पदों पर भी कोई नहीं है।’’

खड़गे ने सवाल किया कि इतना सारा बैकलॉग होने के बावजूद क्रीमी लेयर कैसे लागू किया जा सकता है?

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम इसे हाथ नहीं लगाएंगे। अगर ऐसा था तो आपको तुरंत ही कहना चाहिए था कि यह लागू नहीं होगा। इसे संसद में लाकर आपको उच्चतम न्यायालय का फैसला नकार देना चाहिए था। लेकिन, आज 10-15 दिन हो चुके हैं, पर इसके लिए आपके पास वक्त नहीं है।’’

खड़गे के अनुसार, ‘‘इस विषय पर हम परामर्श समिति बनाएंगे। इस मुद्दे पर हम गैर सरकारी संगठनों से मिलेंगे और उनकी राय लेंगे और सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस चाहती है कि हम ऐसे गैर सरकारी संगठनों को भी इसमें शामिल करें, जो कई साल से इस विषय पर काम कर रहे हैं। इसलिए हम सबकी राय लेकर आगे बढ़ेंगे।’’

उच्चतम न्यायालय ने बहुमत से दिए एक फैसले में पिछले दिनों कहा था कि राज्यों के पास अधिक वंचित जातियों के उत्थान के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए निर्धारित आरक्षण में उप-वर्गीकरण करने का अधिकार है।

बता दें कि प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय संविधान पीठ ने 6:1 के बहुमत से व्यवस्था दी कि राज्यों को अनुसूचित जातिऔर अनुसूचित जनजाति में उप-वर्गीकरण करने की अनुमति दी जा सकती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन समूहों के भीतर और अधिक पिछड़ी जतियों को आरक्षण दिया जाए।

Latest articles

अमरनाथ यात्रा के बीच बड़ा हादसा, कुलगाम में 3 बसों की टक्कर, 10 घायल

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आधार शिविर जा रहे अमरनाथ यात्रियों के काफिले...

पटना में दिनदहाड़े अब वकील की गोली मारकर हत्या, चाय पीकर लौटते वक्त बदमाशों ने ले ली जान

पटना में रविवार को एक चौंकाने वाली वारदात में वकील जितेंद्र कुमार महतो की...

सोना असली है या नकली?फोन में रख लें यह सरकारी ऐप, खोल देगी ज्वेलरी की सारी पोल

भारत में सोना खरीदना एक शुभ काम माना जाता है। लोगो इसे एक निवेश...

मराठी में बोलूं या हिंदी मेंपीएम मोदी ने उज्जवल निकम को बताई राज्यसभा भेजने की बात

मुंबई आतंकी हमलों के मामले में विशेष लोक अभियोजक रहे उज्ज्वल निकम ने राज्यसभा...

More like this

अमरनाथ यात्रा के बीच बड़ा हादसा, कुलगाम में 3 बसों की टक्कर, 10 घायल

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आधार शिविर जा रहे अमरनाथ यात्रियों के काफिले...

पटना में दिनदहाड़े अब वकील की गोली मारकर हत्या, चाय पीकर लौटते वक्त बदमाशों ने ले ली जान

पटना में रविवार को एक चौंकाने वाली वारदात में वकील जितेंद्र कुमार महतो की...

सोना असली है या नकली?फोन में रख लें यह सरकारी ऐप, खोल देगी ज्वेलरी की सारी पोल

भारत में सोना खरीदना एक शुभ काम माना जाता है। लोगो इसे एक निवेश...