विकास कुमार
बिहार के सरकारी स्कूल में छुट्टियों की कटौती पर बीजेपी ने नीतीश सरकार को हिन्दू विरोधी करार दिया है। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के नए फरमान के मुताबिक राज्य के स्कूलों में अब रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं रहेगी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 31 अगस्त को छुट्टी घोषित थी, जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है। दिसंबर तक बिहार के स्कूलों में पर्व-त्योहारों पर 23 छुट्टियां थीं, जिसे घटाकर 11 कर दिया गया है। दुर्गापूजा में पहले स्कूलों में छह दिनों की छुट्टी हुआ करती थी जिसे घटाकर अब रविवार जोड़कर तीन दिनों का कर दिया गया है। बिहार में दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियों में भी कटौती की गई है।
वहीं बीजेपी नेता सुशील मोदी ने हिंदुओं के पर्व- त्योहार पर स्कूलों में छुट्टियों में कटौती को वापस लेने की मांग की है। सुशील मोदी ने सरकार के फैसले को हिन्दू विरोधी करार दिया है।
वहीं जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित हो इसलिए स्कूलों में कार्यदिवस बढ़ाया गया है।
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के इस फैसले को लाखों शिक्षक शायद ही मन से स्वीकार कर सकें,वैसे भी पर्व त्यौहार मनाने में स्कूल के बच्चे ज्यादा उत्साह दिखाते हैं। ऐसे में स्कूल के लाखों बच्चे पर्व त्यौहार के मौके पर अपने घर में ही रहेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि स्कूल खुला है या बंद,इसलिए बिहार सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए।