न्यूज़ डेस्क
मोदी की तीसरी बार सरकार तो बन गई लेकिन लोकसभा में स्पीकर को लेकर रार मचा हुआ है। 24 जून से लोकसभा का सत्र चलना है और इस सत्र में लोकसभा स्पीकर का चुनाव भी होना है। लेकिन जिस तरह की खबरे आ रही है उससे लगता है कि स्पीकर को लेकर एनडीए के साथ ही इंडिया के बीच भी कई तरह की कहानी है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत का भी स्पीकर पद को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद एनडीए के लोग मांग रहे हैं लेकिन अगर एनडीए से अध्यक्ष नहीं बनता है तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह टीडीपी और जेडीयू को तोड़ देंगे।
संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर का उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष का पद महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर भाजपा के एजेंट हैं उन्होंने कानून को ताक पर रखकर शिवसेना में फूट घोषित कर दी। विधानमंडल में पक्ष टूट जाता है तो राहुल नार्वेकर उसका फैसला सुना देते हैं। इसी तरह बीजेपी का लोकसभा अध्यक्ष होगा तो ये लोग वही करेंगे।
शिवसेना सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की परंपरा है जिसका खाओ उसकी मारो। आज ये सरकार टीडीपी और जेडीयू पर टिकी है। ये मोदी की सरकार नहीं है। इसलिए अध्यक्ष बीजेपी से बनते ही ये लोग पासवान, नायडू और नीतीश की पार्टी में तोड़फोड़ करेंगे। उन्होंने कहा कि हम भी लोकसभा में अपनी ताकत दिखाएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विपक्ष भी लोकसभा में अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकता है। अगर एनडीए में टीडीपी से उम्मीदवार खड़ा होगा तो इंडिया ब्लाॅक समर्थन देने पर विचार करेगा।
संजय राउत ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश की जनता ने मोदी को नकार दिया है। ये लोग संविधान के खिलाफ जाकर काम करते हैं। ऐसे में सही तरीके से लोकसभा स्पीकर का चुनाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब नरेंद्र मोदी का कुछ नहीं रहा। ये लोग टेका लेकर बैठै हैं। ये सरकार कभी भी गिर सकती है। राहुल गांधी ने भी कहा है कि यह सरकार कभी भी गिर सकती है।
संघ प्रमुख और मोहन भागवत की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेता नही चुना गया है। बल्कि एनडीए की बैठक में नेता चुना गया है, अगर बीजेपी संसदीय दल ने नेता चुना जाता तो उनकी जगह कोई और प्रधानमंत्री बनता। इसलिए एनडीए की बैठक बुलाकर मोदी ने स्वयं अपने नेताओ से खुद को नेता चुनवाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, प्रधान मंत्री पद पर अब बस कुछ दिन के मेहमान हैं।