विकास कुमार
संसद की सुरक्षा में चूक की घटना पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राउत ने कहा कि अगर केंद्र में कोई और सरकार होती तो इस मामले में भाजपा ने दिल्ली बंद कर दिया होता। राउत ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है इसलिए अमित शाह सदन में आएं और अपनी बात रखें। उन्होंने कहा कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है जो हुआ है वह हुआ है।
संजय राउत ने संसद में हुए घुसपैठ पर एकबार फिर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारे संसद भवन में सुरक्षा के सबसे मजबूत इंतजाम हैं, लेकिन कुछ लोग सदन में घुस आए और हंगामा कर दिया। पीएम और गृह मंत्री चुप हैं, वे चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। अगर संसद भवन में सुरक्षा उल्लंघन हो सकता है तो आप देश की सीमाओं पर स्थिति को समझ सकते हैं। देश को समझ आ गया होगा कि चीन की सेना लद्दाख में कैसे घुसी। पाकिस्तान से घुसपैठिए कश्मीर में कैसे घुसे और आतंकवादी कैसे आए।
दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस कांड में शामिल अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धारा लगाई गई है। विपक्ष इस मामले में मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। वहीं नए संसद के डिजाइन को लेकर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं।