बीरेंद्र कुमार झा
देश की राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा । इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं l जाहिर है जहां दुनिया भर से बड़ी बड़ी हस्तियां आ रहे हैं,वहां सुरक्षा की तो चाक चौबंद व्यवस्था होना ही चाहिए। जी- 20 शिखर सम्मेलन के दौरान आतंकी हमले की स्थिति में गोला बारूद की कमी ना हो इसके लिए खुफिया एजेंसियों ने शहरों और होटल में विशेष शस्त्रागार स्थापित किए हैं।
26/11 की घटना से भी लिया गया है सबक
गोलियां और बारूदों के अलावा इन भंडार गृहों में सैनिकों के लिए भरी हुई मैगजीन, फर्स्ट एंड की स्मोक ग्रेनेड, वायरलेस सेट और चार्जर के अलावा यहां तक की बैकअप हथियार भी होंगे ।आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के दौरान गोलियों की कमी और खराब गोलाबारूद प्रमुख मुद्दे थे। एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि 2008 में मुंबई में आतंकवादी के बाद एक्सपर्ट द्वारा दिए गए कई सुझावों को जी-20 शिखर सम्मेलन को सुरक्षित करने के लिए शामिल किया गया है। अधिकांश उपाय किसी भी इमरजेंसी के मामले में अनहोनी से बचने के लिए काफी है।
परिंदा भी नहीं मार सकता पर
शस्त्रागार के अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने होटल के आसपास एंटी ड्रोन सिस्टम को लगाया है, ताकि किसी तरह की कोई एक्टिविटी हो तो उस पर तत्काल एक्शन लिया जा सके। शिखर सम्मेलन की बैठक के दौरान प्रगति मैदान को नो फ्लाई जॉन घोषित किए जाने की संभावना है।
कम से कम सहर के 16 होटल ऐसे हैं हैं जो राष्ट्राध्यक्षों सहित आने वाले गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेंगे।उन्नत इंट्रजन एलर्ट सिस्टम सिस्टम और पोस्चर डिटेक्शन तकनीक की मदद से किसी भी तरह की घुशपैठ पर नजर रखी जाएगी।अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एक विस्तृत सुरक्षा स्थापित किया गया है। आयोजन स्थल के कमांडर इंटेलिजेंस ब्यूरो और रिसर्च एंड एनालिसिस बैंक की अधिकारियों के साथ विदेशी सुरक्षा टीम के सदस्यों के साथ संपर्क किया जाएगा।
तैनात है 1,30,000 जवान
जी- 20 सम्मेलन के सुरक्षा को लेकर 1,30,000 जवानों को कई स्तर की सुरक्षा में तैनात किया गया है।कई देशों के प्रतिनिधिमंडल आने शुरू हो चुके हैं, जिन्हें दिल्ली के अलग-अलग पांच सितारा होटल में ठहराया जा रहा है।दिल्ली की सड़कों को नए सिरे से सुंदर बनाया जा रहा है। इसके लिए सड़कों के किनारो पर हजारों गुलदस्ते लगाए गए हैं।