Homeदुनियारूस ने किया यूक्रेन पर सौ मिसाइल हमले ,चार लोगों की मौत

रूस ने किया यूक्रेन पर सौ मिसाइल हमले ,चार लोगों की मौत

Published on

 न्यूज़ डेस्क 
रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने सौ मिसाइलों के गोले दागे हैं जिससे कई शहर की बिजली गायब हो गई है और चार लोग मारे भी गए हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस ने सोमवार  रात को यूक्रेन में बिजली ग्रिडों को निशाना बनाकर “बड़े पैमाने पर” मिसाइल और ड्रोन हमला किया गया है। जिससे कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और कई शहरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। 

उधर, यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने देश के लगभग सभी इलाकों को निशाना बनाते हुए दर्जनों मिसाइलों और ड्रोनों का पता लगाया है। जिनमें खार्किव और द्निप्रो के अग्रिम पूर्वी क्षेत्रों से लेकर दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा और राजधानी कीव तक शामिल हैं। 

इस दौरान यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्म्यहाल ने सोमवार को टेलीग्राम पर लिखा, “रूसी आतंकवादियों ने एक बार फिर बिजली ग्रिडों को निशाना बनाया है।  उन्होंने कहा कि ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और हाइपरसोनिक मिसाइलों के साथ कम से कम 15 इलाकों को निशाना बनाया गया।

पीएम शम्यहाल ने कहा कि यूक्रेन की राष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी, उक्रेनेर्गो को सिस्टम को स्थिर करने के लिए आपातकालीन बिजली कटौती लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। 

यास्नो ऊर्जा कंपनी के मुख्य कार्यकारी सेरही कोवलेंको के अनुसार, कीव और द्निप्रो सहित कई शहरों में बिजली कटौती दर्ज की गई है। दरअसल, रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन के शहरों और बिजली ग्रिडों पर रात में घातक हवाई हमला किया था। 
सबसे हैरत की बात है कि रूस की ओर से यूक्रेन पर मिसाइलें और ड्रोन तब दागे गए हैं, जब दो दिन पहले भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी कीव  पहुंचे थे। वहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिलने के बाद कहा था कि दोनों देश बिना समय गंवाए बातचीत शुरू करें, ताकि संघर्ष का हल निकल सके। 

बता दें कि भारतीय पीएम ने मरियिंस्की पैलेस में कहा था, “दोनों पक्षों को एक साथ बैठना चाहिए और इस संकट से बाहर आने के रास्ते तलाशने होंगे।  जब मैंने बच्चों की स्मृति में बनाए उस म्यूजियम को देखा, श्रद्धा सुमन अर्पित किया तो मेरा मन भरा हुआ था। दिल को गहरी चोट पहुंची हुई थी। मुझे लगता है कि युद्ध में सबसे ज्यादा निर्दोष बच्चे ही प्रभावित होते हैं, ये बहुत दर्दनाक है। इस प्रकार की घटनाएं कतई स्वीकार नहीं हो सकती। दुनिया में कोई भी मानवीय मूल पर विश्वास करने वाला व्यक्ति इसको स्वीकार नहीं कर सकता। “

Latest articles

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...

बिहार के युवकों को चीन-पाकिस्तान के हाथों बेच साइबर अपराध में लगाते  हैं एजेंट!

देश के 22 जगहों पर गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी(NIA) ने छापेमारी की है।बिहार...

More like this

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...