RRB Recruitment 2024: रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे योग्य युवाओं को लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन पदों पर 9000 रिक्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट recruitmentrrb.in पर जाकर तय समयसीमा के भीतर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया | When will the application process start?
आवेदन प्रक्रिया 09 मार्च से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट recruitmentrrb.in पर जाकर तय समयसीमा के भीतर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 9000 पद भरे जाएंगे, इनमें से 1100 पद टेक्निशियन ग्रेड I सिग्नल के हैं और 7900 पद टेक्निशियन ग्रेड III सिग्नल के हैं। हालांकि जब 9 मार्च को इन भर्तियों का डिटेल प्रकाशित होगा उसके बाद ही सटीक जानकारी दी जा सकेगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय.समय पर आधिकारिक वेबसाइट recruitmentrrb.in विजिट करते रहें।
आवश्यक योग्यता | Skills Required
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक, एसएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में रजिस्टर्ड एनसवीटी/एससीवीटी इंस्टीट्यूट से आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। ग्रेड वन सिग्नल टेक्निशयन पद के लिए एज लिमिट 18 से 36 साल है. ग्रेड III टेक्निशियन पद के लिए एज लिमिट 18 से 33 साल है।
आवेदन शुल्क | Application fee
आवेदन करने के लिए एससी, एसटी, एक्स.सर्विसमैन, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क देना होगा। बाकी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 500 रुपये है। ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें।