Homeदेशबड़े अंतर से जीतूंगा,रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर अमेठी से चुनाव...

बड़े अंतर से जीतूंगा,रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

Published on

 

देश में लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक आ चुके हैं।ऐसे में तमाम पार्टियां अपने अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में जुटी है।कांग्रेस ने भी इस बीच कई चरणों में विभिन्न क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।लेकिन अमेठी और रायबरेली सीटों की सीटों पर किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की।इन दोनों सीटों को लेकर कांग्रेस की तरफ से सिर्फ दो ही बातें सामने आई है।एक तो रायबरेली सीट से गांधी परिवार का सदस्य चुनाव लड़ेगा और दूसरा इन दोनो सीटों पर उम्मीदवारों का नाम वायनाड चुनाव के बाद तय की जाएगी।इस बीच प्रियंका गांधी के पति और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार पहले भी अमेठी से चुनाव लड़ने की संभावना जैसी बात कही थी और अब कांग्रेस  नेता और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर से लोकसभा के इस चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया के संग बातचीत में कहा कि केवल अमेठी ही नहीं पूरे देश से राजनीतिक पुकार आ रही है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं।अमेठी से बात ज्यादा इसलिए उठ रही है क्योंकि मैंने 1999 से वहां प्रचार किया है। उन्होंने कहा कि अब तो लोगों के बीच इस बात की चर्चा भी होने लगी हैऔर पोस्टर भी लगने शुरू हो गए हैं। अब दूसरी जगह भी पोस्टर लग रहे हैं । सब कह रहा है कि आप हमारी तरफ से आइए, हमारे क्षेत्र से आइए क्योंकि हमने आपकी मेहनत देखी है। आप गांधी परिवार के सदस्य भी हैं।

रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने की अटकलों को किया तेज

चुनाव लड़ने की अटकलें तेज करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार (08 अप्रैल) को कहा कि उन्हें अमेठी समेत देशभर से पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं और वे उनके प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं।एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी ही नहीं, मुझे राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए पूरे देश से पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है। हां, मैं स्वीकार करता हूं कि अमेठी की बात (उनके निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की) को ज्यादा प्रमुखता मिल रही है क्योंकि मैंने 1999 से वहां प्रचार किया था।

स्मृति ईरानी को जिताने की गलती सुधारने का मिलेगा मौका

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि, अलग-अलग राज्यों में पोस्टर दिखने शुरू हो गए हैं क्योंकि लोग पार्टी द्वारा सालों से किए गए कामों को पहचान रहे हैं और उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्हें (अमेठी के लोगों को) लगता है कि अगर मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा, तो उनके पास स्मृति जी को चुनने की अपनी गलती को सुधारने का एक मौका होगा। मुझे यकीन है कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगा तो वे भारी अंतर से मुझे जिताएंगे। हालांकि, मैं किसी को चुनौती देने के लिए नहीं लड़ूंगा, भले ही स्मृति जी ने अतीत में मेरे खिलाफ निराधार आरोप लगाए हों।

राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की स्थिति में  करूंगा उनका सहयोग

एक तरफ रॉबर्ट वाड्रा खुद के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात हवा दे रहे हैं तो दूसरी तरफ वे यहां राहुल गांधी के भी चुनाव लड़ने की लेकर आशंकित भी हैं।यही कारण कि रॉबर्ट वाड्रा खुद के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात के साथ
यह भी कह रहे हैं कि अगर उनके साला राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो ,वह उन्हें अपना पूरा समर्थन देंगें ।

Latest articles

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

More like this

नीति आयोग की बैठक से ममता बनर्जी क्यों बाहर निकल गई ?

न्यूज़ डेस्कदिल्ली में चल रही नीति आयोग बैठक से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी...

महाराष्ट्र चुनाव :कांग्रेस ने महा अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो समितियों का किया गठन

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से...

तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प ,दो कैदी घायल

न्यूज़ डेस्क दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर 8 और 9 में कैदियों के बीच...