न्यूज डेस्क
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के बाद रविवार को चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 7-8 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है।
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने भी चारधाम यात्रा स्थगित करने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह फैसला तीर्थयात्रियों के जान-माल की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया। जो यात्री जहां हैं वहीं रहें।
उन्होंने कहा, मौसम विभाग ने 7-8 जुलाई को गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसे देखते हुए सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाता है कि वे 7 जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा पर न निकलें।
उन्होंने कहा कि जो लोग पहले ही तीर्थयात्रा पर आगे बढ़ चुके हैं, उन्हें अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू करने के लिए मौसम साफ होने तक इंतजार करना चाहिए।
बता दें कि मौसम विभाग ने आज यानी 7 जुलाई के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने आज के लिए यात्रा ना करने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने कुंमाऊ मंडल में रेड अलर्ट और गढ़वाल मंडल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। बता दें कि बीते दिनों से हो रही बारिश की वजह से राज्य की मदांकनी, पिंडर, अलकनंदा और गंगा सहित अन्य नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।