न्यूज़ डेस्क
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,सोनिया गाँधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यह निमंत्रण मंदिर ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा भेजा गया है। इस भव्य समारोह में कांग्रेस के ये नेता शामिल होते है या नहीं इसे देखने की बात है। सूत्रों ने बताया कि समारोह के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी निमंत्रण भेजा गया है। सूत्रों ने कहा कि खड़गे सोनिया गांधी और चौधरी को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया है। आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है।
ट्रस्ट का कहना है कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूज्य संतों के साथ-साथ हर क्षेत्र में देश के सम्मान में योगदान देने वाले सभी प्रमुख व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है। ट्रस्ट के मुताबिक, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में विभिन्न संप्रदायों के लगभग 4,000 संत भाग ले सकते हैं। प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या के हर घर को आमंत्रित किया जाएगा। संघ के स्वयंसेवक, विहिप के कार्यकर्ता प्रत्येक घर में संपर्क करके पूजित अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र वितरित करेंगे। 500 टोलियां गठित की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसे लेकर भारतीय रेलवे रामनगरी के आसपास के रेलवे स्टेशनों को सजाने-संवारने में जुटा है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के विभिन्न स्थानों से 1,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है। ये ट्रेनें 19 जनवरी से अयोध्या के लिए रवाना होंगी। ट्रेनों के जरिये देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों से रोजाना 50 हजार श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यह संख्या दो से तीन गुना बढ़ जाएगी। इसलिए श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। अयोध्या में पूरे देश से श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रामनगरी में अलग-अलग भाषाओं में संकेतक लगाए जाएंगे।