Homeदेशराहुल ने कहा देशभक्त कहलाने वाले संसद की सुरक्षा में चूक के दौरान...

राहुल ने कहा देशभक्त कहलाने वाले संसद की सुरक्षा में चूक के दौरान भाग गए —-

Published on


न्यूज़ डेस्क 
शुक्रवार को जंतर -मंतर पर विपक्षी दलों का मजमा लगा और लोकतंत्र बचाओ के नारों के साथ जमकर प्रदर्शन भी हुए। इस प्रदर्शन में विपक्षी दलों के सभी नेताओं ने हिस्सा लिया। कह सकते हैं कि इंडिया गठबंधनके सभी नेता यहाँ मौजूद थे। सबने मोदी सरकार को घेरा और सांसदों के निलंबन की कड़ी निन्दा की। बता दें कि संसद सुरक्षा में चूक को लेकर संसद लगातार सत्ताधारी दल से सवाल करती रही है। बदले में संसद से 146 सांसद निलंबित कर दिए गए हैं। इन्ही निलंबित सांसदों को लेकर आज प्रदर्शन किया गया।  

 इस प्रदर्शन में राहुल गाँधी भी भाग लिए।राहुल गांधी ने 13 दिसंबर को लोकसभा में दो लोगों द्वारा धुआं छिड़कने की घटना को देश में बढ़ती बेरोजगारी से जोड़ा और इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने बताया कि जब वे दोनों आरोपी लोकसभा में दर्शक दीर्घा से कूदे तो बीजेपी के सांसद भाग गए।   

जंतर-मंतर पर राहुल गांधी ने संसद सुरक्षा चूक के बारे में कहा, “दो युवक आए। उन्होंने दर्शक दीर्घा से छलांग लगाई और धुआं छिड़का। सभी बीजेपी सांसद भाग गए। जो खुद को देशभक्त कहते हैं, हवा निकल गई उनकी। आप इसे टीवी पर नहीं देख सकते, लेकिन हमने देखा।” 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा चूक पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, “वे अंदर कैसे आए, सुरक्षा में चूक हुई, वे सिलेंडर (धुआं कनस्तर) कैसे लाए। यदि वे ये ला सकते हैं तो कुछ भी ला सकते थे।”

 राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, ये जानना जरूरी है। देश में बेरोजगारी है। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। जो लोग सर्वे करते हैं, मैंने उनसे कहा कि आप छोटे-छोटे शहरों में जाकर एक छोटा सा सर्वे करें और जिन युवाओं ने सेलफोन ले रखा है, पता लगाएं कि वो इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर कितना समय बिताते हैं। और मैंने इसे करवाया। मुझे आश्चर्य हुआ, वे (युवा) हर दिन 7.5 घंटे सोशल मीडिया पर बिताते हैं।”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ”आखिर क्यों, क्योंकि मोदीजी ने उन्हें रोजगार नहीं दिया, उनकी नौकरियां छीन लीं और उन्हें फोन चेक करने का काम दे दिया।” राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं ने सुरक्षा उल्लंघन किया, यह आपकी (सरकार) गलती है। यही कारण था कि वे सदन में कूद पड़े।

 उन्होंने आगे कहा कि ये बात मीडिया में नहीं आई कि बेरोजगारी है। मीडिया का कहना है कि संसद के बाहर सांसद बैठे थे और राहुल गांधी ने वीडियो बनाया। उन्होंने यह नहीं कहा कि 150 सांसदों को क्यों बाहर खड़ा किया गया है, यह सवाल नहीं पूछा गया। गृह मंत्री अमित शाह से पूछा गया कि वे सदन में कैसे कूद पड़े तो उन्होंने सांसदों को निलंबित कर दिया। मीडिया मुद्दों को भटकाता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सांसद देश के लोगों की आवाज़ हैं और आपने देश के 60 प्रतिशत लोगों का मुंह बंद कर दिया है और आप सोचते हैं कि आप लोगों को डरा सकते हैं।उन्होंने अग्निवीर मुद्दे पर भी बात की और कहा, “आप अग्निवीर योजना लाए, आपने देशभक्ति की भावना छीन ली। अब युवा खड़े हैं और कहते हैं कि हम अग्निवीर के खिलाफ हैं। अगर आप सोचते हैं कि आप युवाओं और मीडिया को धमकी दे सकते हैं तो आप भारत को नहीं समझ पाए हैं। हम सभी विपक्षी नेता यहां खड़े हैं और यह लड़ाई प्यार और नफरत के बीच है। जितना अधिक आप नफरत फैलाएंगे, उतना ही अधिक प्यार इंडिया ब्लॉक के नेता फैलाएंगे।”

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...